हल्द्वानी:एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही वृद्धि के विरोध में कालाढूंगी रोड पर कमलुवागांजा में मोटर साइकिल जलाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने डीजल-पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि पर रोक लगाने की मांग की.
NSUI ने बाइक जलाकर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का किया विरोध
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
एनएसयूआई
पढ़ें:उत्तराखंड सचिवालय में होगी छंटनी, 50 पार कर्मचारियों पर VRS की 'तलवार'
जिला अध्यक्ष विशाल सिंह भोजक ने कहा कि लॉकडाउन के चलते आम जनता की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है. ऐसे में सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ऐसे में उन्होंने मोटर साइकिल जलाकर यह विरोध-प्रदर्शन किया है. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
Last Updated : Jul 14, 2020, 2:36 PM IST