उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NSUI कार्यकर्ताओं ने फूंका HRD मंत्री का पुतला, परीक्षा स्थगित करने की मांग - exam

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को कोटाबाग ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई जितेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एचआरडी मिनिस्टर के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा कराने के आदेश की प्रतिलिपि जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

Kaladungi
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

By

Published : Jul 12, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 6:00 PM IST

कालाढूंगी: कोटाबाग में रविवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक का पुतला फूंका. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना महामारी के समय में परीक्षा करवाकर छात्रों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ऐसे में सरकार को परीक्षा कराने के अपने निर्णय को वापस लेना होगा.

NSUI कार्यकर्ताओं ने फूंका HRD मंत्री का पुतला

बता दें कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को कोटाबाग ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई जितेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एचआरडी मिनिस्टर के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा कराने के आदेश की प्रतिलिपि जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ता राहुल पंत ने कहा कि सरकार कोरोना महामारी के समय में पेपर करवाकर छात्रों से साथ-साथ उनके परिजनों की जान को भी ख़तरे में डालने का काम कर रही है. ऐसे में सभी छात्रों को कोरोना महामारी के इस व्यापक दौर बिना परीक्षा के लिए ही प्रमोट किया जाए.

पढे़-रुड़की में मामूली कहासुनी में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लात घूंसे

एनएसयूआई से जुड़े राहुल पंत ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में परीक्षा करवाकर लाखों छात्रों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसको रोका जाना अति आवश्यक है. अगर सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो एनएसयूआई कार्यकर्ता उग्र धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.

Last Updated : Jul 12, 2020, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details