उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: NSUI कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला, जानें वजह - अशासकीय महाविद्यालयों की अनुदान राशि बंद

प्रदेश सरकार द्वारा 18 अशासकीय महाविद्यालयों को दी जाने वाली अनुदान राशि को बंद किए जाने के विरोध में NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. एनएसयूआई के कुमाऊं अध्यक्ष सुमित लोहनी के नेतृत्व में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का पुतला दहन किया गया.

nsui protest ramnagar nainital
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

By

Published : Nov 3, 2020, 1:48 PM IST

रामनगर:एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के महाविद्यालयों के निजीकरण को लेकर 18 अशासकीय महाविद्यालयों को दी जाने वाली अनुदान राशि को बंद किए जाने का विरोध किया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज करते हुए महाविद्यालय के सामने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया.

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

एनएसयूआई के कुमाऊं अध्यक्ष सुमित लोहनी के नेतृत्व में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही धन सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के प्रभारी प्रचार के माध्यम से ज्ञापन दिया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 18 अशासकीय महाविद्यालय को दी जाने वाली अनुदान राशि को बंद किया जा रहा है. इसके बंद होने से छात्र-छात्राओं को बहुत नुकसान पहुंचेगा.

यह भी पढ़ें-CM त्रिवेंद्र के ससुराल जाने वाली सड़क खस्ताहाल, डेढ़ साल में ही खुल गई पोल

इस मौके पर एनएसयूआई कार्यकर्ता तहसीम रजा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. प्रदेश सरकार से जल्द ही अपने इस फैसले को वापस लेने की मांग की. साथ ही कहा कि अगर सरकार जल्द अपना फैसला वापस नहीं लेती है तो अन्य कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पाल सिंह रावत, सलमान सलमानी, सूरज प्रसाद, हर्षवर्धन पांडे, हसीन रजा, प्रशांत मनराल, सोनू तिवारी, सब्बू खान, विकास कुमार, गौरव तिवारी आदि मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details