रामनगर:एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के महाविद्यालयों के निजीकरण को लेकर 18 अशासकीय महाविद्यालयों को दी जाने वाली अनुदान राशि को बंद किए जाने का विरोध किया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज करते हुए महाविद्यालय के सामने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया.
एनएसयूआई के कुमाऊं अध्यक्ष सुमित लोहनी के नेतृत्व में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही धन सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के प्रभारी प्रचार के माध्यम से ज्ञापन दिया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 18 अशासकीय महाविद्यालय को दी जाने वाली अनुदान राशि को बंद किया जा रहा है. इसके बंद होने से छात्र-छात्राओं को बहुत नुकसान पहुंचेगा.