रामनगर:एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं को बीए प्रथम वर्ष में जबरन थोपे गए विषयों के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्र नेताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन रावत के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फूंका उच्च शिक्षा मंत्री और कुलपति का पुतला - NSUI activists protest ramnagar
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा रामनगर महाविद्यालय के जिन छात्र-छात्राओं ने सत्र 2020- 21 में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था, उनको द्वारा जबरन विषय थोपे गए हैं.
![एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फूंका उच्च शिक्षा मंत्री और कुलपति का पुतला NSUI activists protest ramnagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10469499-thumbnail-3x2-image.jpg)
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.
यह भी पढ़ें-बेरीनाग: क्षेत्र की सड़कें हुई खस्ताहाल, वाहन चालक हुए परेशान
अमित पाल सिंह रावत ने परीक्षा आवेदन फॉर्म 10 फरवरी के बाद विलंब शुल्क के साथ जमा किए जाने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के विषय बदलने के साथ ही आवेदन फॉर्म की तिथि भी बढ़ाई जाए. साथ ही छात्र नेताओं ने मांगें पूरी ना होने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन करने की चेतावनी दी.