उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे का अड्डा बना हल्द्वानी, इतनी बड़ी खेप देख पुलिस भी रह गई दंग

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो पहले एक मेडिकल स्टोर में काम कर चुका है. नशे की गोलियां और इंजेक्शन के बारे में उसे वहीं से जानकारी मिली थी. जिसके बाद वो इसके अवैध कारोबार में जुट गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल को भेज दिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 13, 2019, 9:48 AM IST

Updated : Jun 13, 2019, 10:17 AM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में नशे का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है. आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. नशे के सौदागर बड़ी आसानी से युवा, स्कूली बच्चे और कॉलेज के छात्रों को नशे का आदी बना रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला हल्द्वानी से सामने आया है, जहां पुलिस ने नशे की प्रतिबंधित गोलियों और इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- पुलिस विभाग में यौन शोषण रोकने के लिए बना व्हाट्सएप ग्रुप, महिला कर्मचारी कर सकेंगी शिकायत

अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस बुधवार को रामपुर रोड पर चेकिंग कर रही थी. तभी स्कूटर सवार एक युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से नशीली दवाई और इंजेक्शन बरामद हुए. आरोपी के पास से पुलिस को 25,000 प्रतिबंधित नशे की गोलियां और 3,200 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं. आरोपी का नाम चेतन मदान है, जो हल्द्वानी के लामाचौड़ का रहने वाला है. आरोपी शहर के डिग्री कॉलेज, प्राइवेट कॉलेजों के कैंपस और कोचिंग सेंटर के छात्रों को नशे की गोलियां और इंजेक्शन सप्लाई करता था.

नशे का अड्डा बना हल्द्वानी

पढ़ें-बारिश और अंधड़ का कहर, सितारगंज में बुजुर्ग की मौत, घरों के उड़े छत

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो पहले एक मेडिकल स्टोर में काम कर चुका है. नशे की गोलियां और इंजेक्शन के बारे में उसे वहीं से जानकारी मिली थी. जिसके बाद वो इसके अवैध कारोबार में जुट गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल को भेज दिया.

Last Updated : Jun 13, 2019, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details