हल्द्वानी: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एनआरसी और सीएए पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर एनआरसी और सीएए लागू नहीं होने देगी. कांग्रेस शासित राज्यों में एनआरसी और सीएए को नहीं लागू किया जाएगा और केंद्र में कांग्रेस के सत्ता में आने पर इस कानून को खत्म कर दिया जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सिर्फ पश्चिम बंगाल में चुनाव को जीतने के लिए भाजपा इस काले कानून को लागू कर रही है. आजादी से पहले के समय से रहने वाले लोगों को आज अपनी नागरिकता साबित करने की जरूरत पड़ रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ती अर्थव्यवस्था और किसानों के मुद्दे पर देश के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार ने एनआरसी और सीएए को लागू किया है.