उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CAA और NRC पर बोले हरदा- कांग्रेस शासित राज्यों में नहीं किया जाएगा लागू

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी इस काले कानून को लागू कर रही है.उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सत्ता आने पर इस कानून को खत्म कर दिया जाएगा.

NRC
कांग्रेस शासित राज्यों में नहीं लागू होगा एनआरसी

By

Published : Dec 23, 2019, 7:35 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 7:55 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एनआरसी और सीएए पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर एनआरसी और सीएए लागू नहीं होने देगी. कांग्रेस शासित राज्यों में एनआरसी और सीएए को नहीं लागू किया जाएगा और केंद्र में कांग्रेस के सत्ता में आने पर इस कानून को खत्म कर दिया जाएगा.

कांग्रेस शासित राज्यों में नहीं किया जाएगा लागू

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सिर्फ पश्चिम बंगाल में चुनाव को जीतने के लिए भाजपा इस काले कानून को लागू कर रही है. आजादी से पहले के समय से रहने वाले लोगों को आज अपनी नागरिकता साबित करने की जरूरत पड़ रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ती अर्थव्यवस्था और किसानों के मुद्दे पर देश के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार ने एनआरसी और सीएए को लागू किया है.

ये भी पढ़ें:B.A. में साल में दो बार मिलेगा एडमिशन, दूरस्थ विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

हरीश रावत ने कहा है कि केंद्र सरकार एनआरसी और सीएए को जब तक वापस नहीं लेती तब तक कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक इसका विरोध करेगी.

Last Updated : Dec 23, 2019, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details