हल्द्वानीः भारतीय डाकघर अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए अब मॉडल डिलीवरी सेंटर के माध्यम से पार्सल के कारोबार में कदम रख चुका है. ऐसे में अब पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आने वाले पार्सल अब लेटलतीफी नहीं हो पाएगी. हल्द्वानी पोस्ट ऑफिस ने मॉडल डिलीवरी सेंटर की स्थापना कर ली है. अब हल्द्वानी पहुंचने वाले पार्सल उसी दिन प्राप्तकर्ता को मिल जाएगा. इसे लेकर पोस्ट ऑफिस ने छोटे वाहनों की व्यवस्था की है, ताकि पार्सल की तुरंत डिलीवरी हो सके.
हल्द्वानी मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर चंद्रशेखर परगाई ने बताया कि पार्सल का कारोबार बढ़ता जा रहा है. डाकघर अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए मॉडल डिलीवरी सेंटर के माध्यम से लोगों को अब पार्सल उपलब्ध करा रहा है. जिसके तहत बाहर से हल्द्वानी पोस्ट ऑफिस आने वाले सभी पार्सल पूरे दिन डाक कर्मी वाहनों के माध्यम से डोर टू डोर वितरण करने का काम कर रहे हैं,