उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिड-डे-मील में बच्चों को मिलेगा शहद और मशरूम - honey included in mid day meal updates

बच्चों के शरीर के पाचन तंत्र को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को शहद और मशरूम भी उपलब्ध कराया जाएगा. मिड डे मील योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को मध्यान्ह के समय भोजन के अलावा दूध, खीर, दलिया, अंडे और फल उपलब्ध कराती है.

honey and mushroom in mid day meal
मिड डे मील में शामिल होगा शहद और मशरूम.

By

Published : Dec 17, 2020, 10:42 AM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों को मिलने वाला मध्याह्न भोजन भोजन में अब शिक्षा विभाग शहद और मशरूम भी देने जा रहा है. बताया जा रहा है कि बच्चों के शरीर के पाचन तंत्र को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बच्चों को अब शहद भी उपलब्ध कराया जाएगा.

अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा डॉ. मुकुल सती ने आदेश जारी करते हुए मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत शहद एवं मशरूम को सम्मिलित करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि साथ में पौष्टिक तत्व एवं अन्य सकारात्मक लाभ पर सरकार द्वारा विचार करते हुए निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की योजना से प्रदेश में मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़ें-जानें क्या हैं देहरादून में फल, सब्जी और राशन के दाम

मिड डे मील योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को मध्यान्ह के समय भोजन के अलावा दूध, खीर, दलिया, अंडे और फल उपलब्ध कराती है. प्रदेश सरकार ने अब नौनिहालों की सेहत की ध्यान में रखते हुए शहद और मशरूम को शामिल किया है. फिलहाल कोविड-19 के चलते स्कूल बंद हैं. ऐसे में स्कूल के खुलने के बाद अब बच्चों को शहद और मशरूम भी उपलब्ध होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details