हल्द्वानी:सुशीला तिवारी अस्पताल में कुछ कर्मचारियों द्वारा शराब पीकर ड्यूटी करने के मामले में अस्पताल प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए कर्मचारियों को नोटिस जारी कर सख्त हिदायत दी है.
अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि जो भी लोग सीसीटीवी फुटेज में इस तरह की हरकत करते हुए नजर आएंगे, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई जाएगी. बताया जा रहा है कि एसटीएच के जनरेटर रूम, एसी प्लांट और मेंटेनेंस सेल सहित अन्य जरूरी स्थानों पर कर्मचारियों के शराब पीकर ड्यूटी करने की शिकायतों मिली थी. जिसके बाद अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने उप प्रबंधक विद्युत, सहायक अभियंता सिविल और इंचार्ज एसी सेल को नोटिस भेज जवाब मांगा है.