उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

STH में शराब पीकर ड्यूटी करते थे कर्मचारी, अस्पताल प्रशासन ने दिया नोटिस - haldwani latest news

सुशीला तिवारी अस्पताल प्रबंधन ने शराब पीकर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी किया. साथ ही कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

sushila tiwari hospital
sushila tiwari hospital

By

Published : Jun 12, 2021, 10:17 AM IST

हल्द्वानी:सुशीला तिवारी अस्पताल में कुछ कर्मचारियों द्वारा शराब पीकर ड्यूटी करने के मामले में अस्पताल प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए कर्मचारियों को नोटिस जारी कर सख्त हिदायत दी है.

अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि जो भी लोग सीसीटीवी फुटेज में इस तरह की हरकत करते हुए नजर आएंगे, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई जाएगी. बताया जा रहा है कि एसटीएच के जनरेटर रूम, एसी प्लांट और मेंटेनेंस सेल सहित अन्य जरूरी स्थानों पर कर्मचारियों के शराब पीकर ड्यूटी करने की शिकायतों मिली थी. जिसके बाद अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने उप प्रबंधक विद्युत, सहायक अभियंता सिविल और इंचार्ज एसी सेल को नोटिस भेज जवाब मांगा है.

पढ़ें-IMA की पासिंग आउट परेड जारी, स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से नवाजे गए मुकेश कुमार

एमएस डॉक्टर अरुण जोशी ने कहा है कि शिकायत के बाद निरीक्षण के दौरान एसी सेल के दराजों में शराब की खाली बोतलें मिली हैं. इसके अलावा मेंटेनेंस सेल और एक खराब एंबुलेंस में भी खाली शराब की बोतलें मिली हैं. डॉ. जोशी ने कहा है कि शराब पीकर ड्यूटी करना घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता है. ऐसे में इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details