हल्द्वानी: ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. पूर्वोत्तर रेलवे ने अपनी कई ट्रेनों को 17 जुलाई तक के लिए निरस्त कर दिया था, जिसे फिर से बहाल कर दिया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया उत्तर रेलवे पर दिल्ली स्थित यमुना नदी पर पुल संख्या-249 पर रेल यातायात बहाल के कारण निम्न निरस्त गाड़ियों का संचलन पुर्नबहाल कर दिया गया है.
यात्रीगण ध्यान दें! बारिश के चलते रद्द ट्रेनें हुई बहाल, पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी किया आदेश
पूर्वोत्तर रेलवे ने काठगोदाम, देहरादून, दिल्ली से चलने वाली निरस्त गाड़ियों का संचालन पुर्नबहाल कर दिया है. मौसम की स्थितियां साफ होने के बाद ये फैसला लिया गया है.
बारिश के चलते रद्द ट्रेनें हुई बहाल
बता दें उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण पहाड़ी जिलों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी हालात बिगड़े हैं. मौसम की मार के कारण बिगड़े हालातों को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल किया था. जिसे अब स्थिति सामान्य होने पर सुचारू कर दिया गया है.
पुर्नबहाल ट्रेनें
- कानपुर से 16 जुलाई, 2023 को चलने वाली 14723 कानपुर सेन्ट्रल-भिवानी एक्सप्रेस पूर्ववत चलायी गयी.
- भिवानी से 16 जुलाई, 2023 को चलने वाली 14724 भिवानी-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस पूर्ववत चलायी गयी.
- काठगोदाम से 16 जुलाई, 2023 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस पूर्ववत चलायी गयी.
- रामनगर से 16 जुलाई, 2023 को चलने वाली 25014 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस पूर्ववत चलायी गयी.
- काठगोदाम से 17 जुलाई, 2023 को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस पूर्ववत चलायी जायेगी.
- दिल्ली से 17 जुलाई, 2023 को चलने वाली 15035 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस पूर्ववत चलायी जायेगी.
- दिल्ली से 17 जुलाई, 2023 को चलने वाली 15036 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस पूर्ववत चलायी जायेगी.
- मुरादाबाद से 17 जुलाई, 2023 को चलने वाली 25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस पूर्ववत चलायी जायेगी.
- रामनगर से 17 जुलाई, 2023 को चलने वाली 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस पूर्ववत चलायी जायेगी.
- टनकपुर से 16 जुलाई, 2023 को चलने वाली 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस पूर्ववत दिल्ली चलायी गयी.
- दिल्ली से 17 जुलाई, 2023 को चलने वाली 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस पूर्ववत दिल्ली से चलायी जायेगी.