उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जरूरी खबर: नए साल पर नैनीताल हाईकोर्ट में ऑनलाइन नहीं फेस टू फेस सुनवाई - उत्तराखंड हाई कोर्ट न्यूज

कोरोना संक्रमण के कारण नैनीताल हाईकोर्ट में बेहद अहम मामलों की ऑनलाइन सुनवाई चल रही थी. लेकिन अब दोबारा से सुनवाई की पुरानी प्रक्रिया का बहाल कर दिया है.

नैनीताल हाई कोर्ट
नैनीताल हाई कोर्ट

By

Published : Dec 24, 2020, 7:35 PM IST

नैनीताल: हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए पुरानी प्रक्रिया को बहाल कर दिया गया है. दो जनवरी से एक बार फिर नैनीताल हाईकोर्ट में ऑफलाइन सुनवाई होगी. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने ऑनलाइन सुनवाई पर रोक लगाते हुए दोबारा से ऑफलाइन सुनवाई के आदेश जारी किए हैं.

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल का आदेश.

बता दें कि कोरोना की वजह के कारण बीती 22 मार्च से नैनीताल हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई की प्रक्रिया शुरू की गई थी. हालांकि अब फिर से ऑफलाइन यानी कोर्ट में फेस टू फेस सुनवाई होगी. इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. नैनीताल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ ने रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी के माध्यम से आदेश जारी किए हैं.

पढ़ें-कृषि कानून पर रामदेव ने किया सरकार का बचाव, आंदोलन को बताया तरक्की में रोड़ा

रजिस्ट्रार के इस आदेश के बाद अब दो जनवरी से दोबारा हाईकोर्ट में ऑफलाइन सुनवाई होगी. गौरतलब हो कि कोरोना संक्रमण के कारण नैनीताल हाईकोर्ट में बेहद अहम मामलों की ऑनलाइन सुनवाई चल रही थी. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी के इस आदेश के बाद अब नैनीताल हाईकोर्ट में फिर से ऑफलाइन सुनवाई शुरू हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details