नैनीताल: हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए पुरानी प्रक्रिया को बहाल कर दिया गया है. दो जनवरी से एक बार फिर नैनीताल हाईकोर्ट में ऑफलाइन सुनवाई होगी. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने ऑनलाइन सुनवाई पर रोक लगाते हुए दोबारा से ऑफलाइन सुनवाई के आदेश जारी किए हैं.
बता दें कि कोरोना की वजह के कारण बीती 22 मार्च से नैनीताल हाईकोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई की प्रक्रिया शुरू की गई थी. हालांकि अब फिर से ऑफलाइन यानी कोर्ट में फेस टू फेस सुनवाई होगी. इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. नैनीताल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ ने रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी के माध्यम से आदेश जारी किए हैं.