नैनीताल:हरिद्वार कुंभ मेला (Haridwar Kumbh Mela) में हुए कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा (corona testing fraud) मामले में लिप्त मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज (Max Corporate Services) के सर्विस पार्टनर शरत पंत और मलिका पंत की पाथर्नापत्र पर उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) ने सुनवाई की. मामले कोर्ट ने फिलहाल उनको कोई राहत नहीं दी है. साथ ही मामले में सरकार से तीन सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने को कहा है.
मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की एकलपीठ में हुई. आज सरकार की तरफ से कहा गया कि पूर्व में कोर्ट ने इनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी, लेकिन पुलिस की जांच में इनके ऊपर गंभीर आरोप पाए गए हैं. जिसके बाद कोर्ट ने इन्हें निचली अदालत में पेश होने को कहा था.
निचली अदालत ने इनके ऊपर गंभीर आरोप को सही पाते हुए इनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. इस आदेश को शरत पंत और मलिका पंत ने हाई कोर्ट में चुनौती दी गई. मामले के अनुसार शरत पंत व मलिका पंत ने याचिका दायर कर कहा था कि वे मैक्स कॉर्पोरेट सर्विसेस में एक सर्विस प्रोवाइडर हैं. परीक्षण और डेटा प्रविष्टि के दौरान मैक्स कॉर्पोरेट का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था.