हल्द्वानी:नगर क्षेत्र में लगातार बढ़ते जाम से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए जिले के अधिकारियों ने कमर कस ली है. इसके लिए जिला प्रशासन विभाग ने परिवहन और पुलिस के आला-अधिकारियों के साथ मीटिंग कर ट्रैफिक प्लान तैयार किया. इसके तहत शहर के कई चौराहों पर रेड लाइट लगाने के साथ-साथ शहर की सड़कों पर बेवजह खुले डिवाइडर को बंद किया जाएगा ताकि जाम से निजात मिले. इसके साथ ही डिवाइडर के ऊपर फेंस लगाई जाएगी ताकि लोग डिवाइडर को पार न सके. ऐसे में सड़क हादसों पर भी रोक लग सकेगी.
आपको बात दें कि जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रेस वार्ता कर कहा कि हल्द्वानी शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए वन-वे ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. जिसके तहत शहर में हैवी ट्रैफिक वाले इलाकों में वन-वे मूवमेंट चलाया जाएगा. इसके अलावा हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग में पड़ने वाले सात डिवाइडर कट को बंद भी किया जाएगा. साथ ही सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को भी जड़ से खत्म करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा.