उत्तराखंड

uttarakhand

क्या कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से विलुप्त हो गए बारहसिंगे ? पढ़िए ये रिपोर्ट

By

Published : Oct 27, 2020, 12:01 PM IST

कॉर्बेट नेशनल पार्क में बारहसिंगे अब नहीं दिखाई दे रहे हैं. ये बात प्रशासन के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. हालांकि इससे पहले बारहसिंगे कालागढ़ डिवीजन में दिखाई देते थे. लेकिन आज वहां भी ये विलुप्त हो चुके हैं.

ramnagar
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बारहसिंगा की कम हुई संख्या

रामनगर:विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बारहसिंगे अब दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसको लेकर वन विभाग में चिंता का माहौल है. वहीं कुछ वर्ष पूर्व कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बारहसिंगों की भारी संख्या देखने को मिलती थी. लेकिन आज बारहसिंगे विलुप्त हो गए हैं. कुछ वर्षों से टाइगर मॉनिटरिंग सेंसेस में भी बारहसिंगा रिकॉर्ड नहीं किया गया.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में नहीं दिख रहे बारहसिंगे

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों के घनत्व के साथ ही कई प्रकार के वन्य जीवों के लिए जाना जाता है. जिनके दीदार के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक हर वर्ष कॉर्बेट पार्क पहुंचते हैं. आपको बता दें इन्हीं में से एक वन्य जीव बारहसिंगा है. इसके दीदार के लिए पर्यटक कॉर्बेट पार्क खिंचे चले आते थे. लेकिन कुछ वर्षों से बारहसिंगा कॉर्बेट पार्क में नहीं दिखाई दे रहा है. इससे पूर्व बारहसिंगा कालागढ़ डिवीजन में दिखाई देता था. लेकिन आज वहां भी ये विलुप्त हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में आज उतरेगा चिनूक हेलीकॉप्टर, लाएगा भारी मशीनें

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से जो हमारे टाइगर मॉनिटरिंग और सेंसेस का कार्य होता है, उसमें बारहसिंगा रिकॉर्ड नहीं किया गया है. लेकिन जब कालागढ़ डैम नहीं बना था, तब बारहसिंगों की आमद कालागढ़ डिवीजन में पाई जाती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details