रामनगर:विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बारहसिंगे अब दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसको लेकर वन विभाग में चिंता का माहौल है. वहीं कुछ वर्ष पूर्व कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बारहसिंगों की भारी संख्या देखने को मिलती थी. लेकिन आज बारहसिंगे विलुप्त हो गए हैं. कुछ वर्षों से टाइगर मॉनिटरिंग सेंसेस में भी बारहसिंगा रिकॉर्ड नहीं किया गया.
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों के घनत्व के साथ ही कई प्रकार के वन्य जीवों के लिए जाना जाता है. जिनके दीदार के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक हर वर्ष कॉर्बेट पार्क पहुंचते हैं. आपको बता दें इन्हीं में से एक वन्य जीव बारहसिंगा है. इसके दीदार के लिए पर्यटक कॉर्बेट पार्क खिंचे चले आते थे. लेकिन कुछ वर्षों से बारहसिंगा कॉर्बेट पार्क में नहीं दिखाई दे रहा है. इससे पूर्व बारहसिंगा कालागढ़ डिवीजन में दिखाई देता था. लेकिन आज वहां भी ये विलुप्त हो चुके हैं.