हल्द्वानी: उपजिलाधिकारी कार्यालय सहित बिजली विभाग के अधिकतर भवनों में आग से बचने के लिए कोई उपकरण नहीं हैं. अगर कुछ उपकरण हैं भी तो वो वर्षों से धूल फांक रहे हैं. दरअसल इस बात का खुलासा तब हुआ जब जिला अग्निशमन विभाग एसडीएम कार्यालय सहित बिजली विभाग कार्यालय में छापामारी कर आग से बचने के उपकरण का जायजा लिया. अग्निशमन विभाग के नजरों में यह सभी विभाग अग्नि सुरक्षा उपकरण के मामले में पूरी तरह से फेल साबित हुए.
वहीं, जिला अग्नि सुरक्षा अधिकारी संजीवा कुमार का कहना है कि सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय और एसडीएम कार्यालय में सरकारी दस्तावेज भारी मात्रा में रखे हुए हैं. अगर कभी भी आग की घटना होती है तो यह सभी सरकारी दस्तावेज जलकर खाक हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन सभी विभागों में छापामारी के दौरान इनके अग्निशमन उपकरण मानक के अनुसार नहीं थे. जो थे वो भी खराब थे और एक्सपायरी हो चुके थे. ऐसे में नोटिस जारी कर जल्द सुधार लाने को जवाब तलब किया जाएगा.