उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: ग्राम पंचायतों में फैसिलिटी क्वारंटाइन नहीं हो रहे प्रवासी, ये है कारण

हल्द्वानी में प्रवासियों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बीच शासन ने निर्देशित किया है कि प्रवासियों को ग्राम स्तर और पंचायत स्तर पर स्कूल व भवनों में क्वारंटाइन किया जाए. लेकिन कई जगहों पर ऐसा नही हो पा रहा है.

haldwani
क्वारंटाइन

By

Published : May 15, 2020, 4:36 PM IST

Updated : May 15, 2020, 7:54 PM IST

हल्द्वानी: प्रवासियों का बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने का सिलसिला जारी है. इस बीच कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शासन ने निर्देशित किया है कि प्रवासियों को ग्राम और पंचायत स्तर पर पंचायत भवनों और स्कूल में क्वारंटाइन किया जाए. लेकिन ग्राम स्तर और पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन की सुविधा नहीं होने के चलते लोग घरों में ही होम क्वारंटाइन हो रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.

ग्राम पंचायतों में फैसिलिटी क्वारंटाइन नहीं हो रहे प्रवासी.

पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि शासन ने पंचायत और ग्राम स्तर पर बाहर से आने वाले प्रवासियों को फैसिलिटी क्वारंटाइन करने का आदेश तो कर दिया है, लेकिन पंचायत स्तर पर पंचायत भवनों में व्यवस्थाएं ठीक नहीं है. यहां तक कि कई पंचायत भवनों में टॉयलेट और बिजली व पानी भी नहीं है. यही हालात स्कूलों का भी हैं. ऐसे में बाहर से आने वाले प्रवासी पंचायत भवन और स्कूलों में ठहरने से मना कर रहे हैं और मजबूरन होम कोरंटाइन रहे हैं.

पढ़ें:रोजगार के लिए सड़क पर खड़े होने लगे मजदूर, पुलिस का बढ़ा सिरदर्द

जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि बाहर से आने वाले प्रवासियों को फैसिलिटी क्वारंटाइन होना आवश्यक है. जिन पंचायत क्षेत्रों में व्यवस्था ठीक नहीं है, उसके लिए सीडीओ और ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है. सीडीओ के माध्यम से उक्त पंचायत और ग्राम स्तर पर व्यवस्थाएं ठीक की जाएगी. जिसके लिए आवश्यकता होने पर बजट उपलब्ध कराया जाएगा.

Last Updated : May 15, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details