हल्द्वानी: प्रवासियों का बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने का सिलसिला जारी है. इस बीच कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शासन ने निर्देशित किया है कि प्रवासियों को ग्राम और पंचायत स्तर पर पंचायत भवनों और स्कूल में क्वारंटाइन किया जाए. लेकिन ग्राम स्तर और पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन की सुविधा नहीं होने के चलते लोग घरों में ही होम क्वारंटाइन हो रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.
पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि शासन ने पंचायत और ग्राम स्तर पर बाहर से आने वाले प्रवासियों को फैसिलिटी क्वारंटाइन करने का आदेश तो कर दिया है, लेकिन पंचायत स्तर पर पंचायत भवनों में व्यवस्थाएं ठीक नहीं है. यहां तक कि कई पंचायत भवनों में टॉयलेट और बिजली व पानी भी नहीं है. यही हालात स्कूलों का भी हैं. ऐसे में बाहर से आने वाले प्रवासी पंचायत भवन और स्कूलों में ठहरने से मना कर रहे हैं और मजबूरन होम कोरंटाइन रहे हैं.