हल्द्वानी: अफ्रीकी देश गिनी में फंसे (Indian sailors stranded in Guinea) हल्द्वानी निवासी सौरभ (Haldwani Saurabh in Guinea) सहित 16 भारतीयों से अब नहीं संपर्क नहीं हो पा रहा है. गिनी में फंसे सभी भारतीयों ने इंटरनेट मीडिया पर शेयर की गई सभी पोस्टों को हटा दिया है. तमाम घटनाक्रम से गौलापार हल्द्वानी के सौरभ स्वार व देहरादून के तनुज मेहता के परिजन परेशान हैं. सौरभ के परिजनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार (Appeal to CM Pushkar Singh Dhami for help) लगाई है. आज सौरभ के परिजन हल्द्वानी एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने ज्ञापन देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पीएम मोदी और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मदद की अपील की.
हल्द्वानी निवासी सौरभ स्वार सहित देहरादून निवासी कैप्टन अनुज मेहता (Captain Anuj Mehta resident of Dehradun) से अब परिजनों का संपर्क टूट गया है. ऐसे में परिजनों ने चिंता जाहिर की है. बुधवार को हल्द्वानी के गौलापार निवासी सीप में फंसे सौरभ स्वार सहित अन्य साथियों ने अपनी रिहाई के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई थी. गिनी में फंसे सभी भारतीयों ने वीडियो वायरल कर कहा था कि उनकी जल्द रिहाई की जाए नहीं तो अब उनको नाइजीरियन नेवी अपने हवाले लेने जा रही है. नाइजीरिया से खतरा बताया था. उनका कहना है कि गिनी नौसेना नाविकों को नाइजीरिया ले जा रही है.
पढ़ें-उत्तराखंड के दो युवकों समेत 16 भारतीय अफ्रीकी देश गिनी की हिरासत में, सीएम धामी से मदद की गुहार
गुरुवार से उत्तराखंड के गौलापार निवासी नाविक सौरभ का फोन रिसीव नहीं हो सका. जिसके कारण अब उनके स्वजनों में भी बेचैनी है. बुधवार को सौरभ के ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा था कि गिनी में उन्हें और उनके साथियों को जहाज के अंदर की कैद करके रखा गया है. गिनी नौसेना अब नाइजीरिया के हवाले करने जा रही है. जिस से खतरा बना हुआ है. बुधवार की रात 15 भारतीय नाविकों को गिनी नौसेना ने अपने वॉर शिप में शिफ्ट कर दिया था. नाइजीरिया चलने को कहा है. सभी भारतीयों ने इंटरनेट मीडिया पर शेयर की गई सभी पोस्टों को हटा दिया है.
पढ़ें-गिनी: नाविकों की रिहाई के लिए राज्यसभा सदस्य रहीम ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र
गौलापार हल्द्वानी के सौरभ स्वार व देहरादून के तनुज मेहता ओएसएम फ्लीट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी हैं और एमटी हीरोट ईडन शिप में काम करते हैं. सौरभ ने बताया था कि उनकी कंपनी का जहाज सभी देशों में जाता है और कच्चे तेल का ट्रांसपोर्टेशन करता है. इस दौरान हल्द्वानी एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने ईटीवी भारत का धन्यवाद अदा किया. उन्होंने कहा सौरभ स्वार सहित अन्य फंसे भारतीयों के रिहाई को लेकर ईटीवी भारत लगातार खबरें दिखा रहा है. जिसके बाद ही केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने भी इसका संज्ञान लिया. उन्होंने विदेश मंत्रालय से मुलाकात करने की बात क मामले में हर संभव मदद देने की बात कही है.
पढ़ें-गिनी में हिरासत में लिए गए 16 भारतीय नाविकों का मामला, विदेश मंत्री से मिलेंगे अजय भट्ट
गिनी में हिरासत में हैं 16 भारतीय नाविक: अफ्रीकी देश गिनी में उत्तराखंड के सौरभ स्वार व तनुज मेहता समेत भारत के 16 शिप क्रू मेंबर हिरासत में लिए गए हैं. जहाज पर कुल 26 शिप क्रू मेंबर हिरासत में हैं. इन लोगों ने एक बार फिर से वीडियो जारी कर अपने आप को बचाने की गुहार लगाई है. वीडियो में पानी के जहाज के क्रू कह रहे हैं कि गिनी अब उनको नाइजीरिया नेवी के हवाले करने जा रहा है. ऐसे में अब उनको खतरा बना हुआ है.