उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली, किसान की बरामदगी को लेकर लोगों किया हंगामा - हल्द्वानी का लापता किसान

मुक्तेश्वर से हल्द्वानी मंडी सब्जी लेकर पहुंचे किसान का एक सप्ताह बाद भी पता नहीं चल पाया है. जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने हल्द्वानी एसएसपी कार्यालय पहुंचकर किसान की जल्द बरामदगी की मांग की है.

missing farmer
लापता किसान

By

Published : Jul 30, 2020, 7:07 PM IST

हल्द्वानी:मुक्तेश्वर का एक किसान बीती 23 जुलाई को हल्द्वानी मंडी आया था, लेकिन इसके बाद वह वापस घर नहीं पहुंचा. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी किसान का कुछ पता नहीं चल पाया है. जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने हल्द्वानी एसएसपी कार्यालय पहुंच किसान की जल्द बरामदगी की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर किसान को जल्द नहीं ढूंढा गया तो वे सभी कोतवाली के सामने धरने पर बैठ जाएंगे. ऐसे में एसएसपी ने किसान को जल्द ढूंढ निकालने का आश्वासन दिया है.

एक हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली.

नैनीताल जनपद के मुक्तेश्वर सुपी गांव का किसान दीपक मेहता 23 जुलाई को सब्जी और फल लेकर हल्द्वानी बड़ी मंडी पहुंचा था. लेकिन किसान अपने घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद किसान के परिवार और स्थानीय लोगों द्वारा हल्द्वानी कोतवाली में किसान के लापता होने को लेकर मामला दर्ज कराया गया. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी किसान के कुछ पता नहीं चल पाया है. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने एसएसपी सुनील कुमार मीणा से मुलाकात कर किसान को जल्द बरामदगी की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर किसान को जल्द नहीं ढूंढा गया तो वे हल्द्वानी कोतवाली के सामने धरने पर बैठेंगे.

पढ़ें:लापता किसान का पांच दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवा

एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कहा कि लापता किसान की तलाश को लेकर पुलिस की टीम लगी हुई है. सीसीटीवी और सर्विलांस के माध्यम से पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं. किसान जिस ऑटो के माध्यम से घर के लिए रवाना हुआ था, उसकी तलाश की जा चुकी है. कुछ संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है. जल्द किसान की तलाश पूरी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details