उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कोरोनाकाल में डेंगू-मलेरिया गायब ! - डेंगू और मलेरिया मरीज हल्द्वानी

बरसात के सीजन के बाद शहरों में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की अस्पतालों में भरमार हो जाती थी. लेकिन इस बार अस्पतालों में डेंगू के मरीज नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Oct 28, 2020, 12:26 PM IST

हल्द्वानी:कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हल्द्वानी नगर निगम ने पूरे शहर में साफ-सफाई के साथ ही सैनिटाइजर का छिड़काव किया है. जिसके चलते डेंगू और मलेरिया रोग पर भी नियंत्रण पाया गया है. डेंगू मलेरिया न फैले इसको लेकर भी नगर निगम ने समय पर अपनी तैयारियां पूरी कर ली थी. फॉगिंग और साफ-सफाई की भी व्यवस्था की गई, जिसका नतीजा रहा कि इस बार डेंगू और मलेरिया के मरीज अस्पतालों में नहीं पहुंचे.

बता दें कि, नगर निगम ने इस बार ड्रोन के माध्यम से शहर की निगरानी की है. छतों पर, खुले में पानी इकट्ठा होने पर लोगों को जागरूक किया गया. इसका नतीजा रहा कि इस बार डेंगू, मलेरिया के मरीज नहीं के बराबर सामने आए हैं. साथ ही इस बार कोरोना संक्रमण के कारण भी लोगों में जागरूकता देखने को मिली. सभी लोगों ने अपने बचाव के लिए अपने आसपास की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया है.

पढ़ें-पूर्व सैनिकों को जल्द मिलेगा कैंटीन का लाभ, कैंटीन स्थल का किया निरीक्षण

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल का कहना है कि इस बार कोरोना के चलते पूरे शहर में साफ-सफाई करने के साथ ही शहर को सैनिटाइज भी किया गया है, जिसमें सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का इस्तेमाल होता है. उन्होंने बताया कि सोडियम हाइड्रोक्लोराइड मच्छरों और कीड़े-मकोड़ों को पैदा नहीं होने देता. इस साल अभी तक केवल चार लोगों में डेंगू के लक्षण देखने को मिले, जबकि 20 मरीजों में मलेरिया के लक्षण पाए गए हैं. पिछले साल साढ़े तीन हजार से अधिक डेंगू, मलेरिया के मरीज सामने आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details