उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

समय से पहुंच जाती वनविभाग की टीम तो बच सकती थी नीलगाय की जान - Haldwani News

जंगल से भटक कर नीलगाय घनी आबादी वाले क्षेत्र में घूम रही थी. कुत्तों से बचने के लिए नीलगाय हाईवे पर पहुंच गई. इसी दौरान आर्मी वाहन ने नीलगाय को टक्कर मार दी. जिससे नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई.

Nilgai died
वनविभाग की लापरवाही से नीलगाय की मौत

By

Published : Dec 8, 2019, 6:49 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं तराई के जंगल से भटक कर एक नीलगाय घनी आबादी वाले इलाके में पहुंच गई. कुत्तों से बचने के लिए नीलगाय हाईवे की ओर भागने लगी. इसी दौरान एक आर्मी वाहन के चपेट में आने से नीलगाय गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को नीलगाय के आबादी में आने की सूचना दी. लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची. समय से इलाज नहीं मिलने पर नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई. वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें नीलगाय जंगल से निकलकर लालकुआं के आबादी वाले इलाके में पहुंच गई. इस दौरान नीलगाय को कुत्तों ने घेर लिया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी, लेकिन कई घंटे बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची और नीलगाय आबादी में इधर -उधर दौड़ती रही.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: प्रशासन कर रहा छापेमारी, प्याज की जमाखोरी करने वालों की खैर नहीं

इस दौरान वह वाहन की चपेट में आकर घायल हो गई. लेकिन समय से इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने नीलगाय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details