हल्द्वानी:ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने हल्द्वानी महिला अस्पताल में अनियमितताएं, अल्ट्रासाउंड बंद होने से गर्भवती महिलाओं को परेशानी और आशा कार्यकर्ताओं की ओर से निजी अस्पतालों में महिलाओं के अल्ट्रासाउंड करवाने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉक्टर सरोज नैथानी ने मामले को गंभीरता से लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने खुद अस्पताल का औचक निरीक्षण भी किया.
बता दें कि बीती 11 जून को ईटीवी भारत ने 'हल्द्वानी महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बंद, गर्भवती महिलाओं के साथ हो रहा 'खेल'और 13 जून को 'मात्र तीन डॉक्टरों के सहारे हल्द्वानी महिला अस्पताल, स्टाफ की कमी कब होगी दूर?'हेडलाइन से खबरों को प्रमुखता से दिखाया था. जिसका बड़ा असर हुआ है. मामला सुर्खियों में आने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉक्टर सरोज नैथानी ने हल्द्वानी के महिला अस्पताल और बेस अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया. साथ ही आशा वर्करों से भी मुलाकात की.