उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते उफान पर रामनगर का धनगढ़ी नाला, NH-309 पर लगा जाम - धनगढ़ी नाला उफान पर

पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से रामनगर के बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है. वहीं, धनगढ़ी नाले में आये उफान से एनएच 309 पर जाम लग गया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. दोपहर बाद नाले का जलस्तर कम होने के बाद स्थानीय पुलिस प्रसाशन की मदद से लोगों को नाला पार कराया गया.

Ramnagar rainy drains water level increased
रामनगर के धनगढ़ी नाले में आया उफान

By

Published : Sep 17, 2022, 10:34 PM IST

रामनगर: बीती रात से पहाड़ों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से रामनगर के बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ गया (Ramnagar rainy drains water level increased). इसके चलते पहाड़ों को जोड़ने वाले एनएच 309 पर स्थित धनगढ़ी नाला उफान पर आ गया. जिसकी वजह से नाले के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई, जिससे जाम की स्थिति बन गई. वहीं, दोपहर बाद नाले का जलस्तर कम होने के बाद स्थानीय पुलिस प्रसाशन की मदद से लोगों को नाला पार कराया गया.

बता दें शुक्रवार की रात से पहाड़ों में मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से रामनगर के बरसाती नालों का जलस्तर (rainwater level) काफी बढ़ गया है. पहाड़ों को जोड़ने वाले एनएच 309 पर भी धनगढ़ी नाला उफान पर आ गया. जिसकी वजह से दोनों ओर वाहनों का तांता लग गया. वहीं, जाम में फंसने की वजह से पर्यटकों ने सरकार से धनगढ़ी पुल का निर्माण जल्द कराने की मांग की है.

भारी बारिश के चलते उफान पर रामनगर का धनगढ़ी नाला.

ये भी पढ़ें:उफान पर गौला नदी, खेतों में हो रहा कटाव, हरदा ने CM से मांगी मदद

गौर हो कि, धनगढ़ी नाला में उफान आने से बीते कई सालों में कई बड़ी घटनाएं हो चुकी है. जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं, बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से धनगढ़ी नाले का जलस्तर काफी बढ़ गया. नाले के दोनों ओर खड़े लोगों ने कहा ढाई साल पहले नाले पर पुल बनाने का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन अब तक पुल का निर्माण नहीं हो सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details