नैनीताल: लॉकडाउन की वजह से जनपद में रिक्शा और नाव चालकों का धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है. जिसकी वजह से ये लोग भूखमरी की कगार पर थे. ऐसे में ईटीवी भारत ने इन असहाय लोगों की खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसका संज्ञान लेते हुए नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने इन असहायों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया. विधायक ने इन रिक्शा और नाव चालकों को राशन मुहैया कराया. साथ ही आगे भी मदद करने का भरोसा दिलाया.
गौरतलब है कि सरोवर नगरी नैनीताल में भूखे और बदहाल स्थिति में रह रहे रिक्शा और नाव चालकों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया था. वहीं, इनकी दिक्कतों का नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने संज्ञान लिया और आज करीब 400 परिवारों को खाद्यान्न वितरित किया. जिससे इन रिक्शा चालकों और नाव चालकों को काफी राहत मिली है. वहीं, राशन लेने के बाद इन रिक्शा और नाव चालकों ने ETV भारत का धन्यवाद किया और कहा कि उनकी आवाज को ETV भारत ने विधायक तक पहुंचाई, जिससे आज उनको मदद मिल रही है.