ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. गट्टू घाट के पास झरने के किनारे जंगल में एक युवक को नवजात बच्चा कंबल में लिपटा हुआ मिला. उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को लक्ष्मण झूला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह के एक युवक गट्टू घाट के पास मॉर्निंग वॉक करने गया था. तभी उसकी नजर झरने के किनारे जंगल में पड़े नवजात पर पड़ी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने नवजात को हॉस्पिटल में भर्ती कराया.