रामनगर:नैनीताल के रामनगर में एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हुई है. यहां सिंचाई नहर में नवजात शिशु का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. जैसे ही लोगों को सूचना मिली, मौके पर भीड़ जमा हो गई. पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाली जा रही हैं. जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. इससे पूर्व भी रामनगर में नवजात का शव मिला था.
मां की ममता हुई शर्मसार, रामनगर में सिंचाई नहर में मिला नवजात शिशु का शव - नवजात शिशु
रामनगर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां सिंचाई नहर में एक नवजात का शव मिला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
सिंचाई नहर में मिला शव:गौर हो कि रामनगर में उस समय हड़कंप मच गया जब, एक नवजात का शव सिंचाई नहर में मिला. बुधवार सुबह रामनगर के मोहल्ला गुलरघट्टी क्षेत्र में सिंचाई गूल में एक नवजात बच्चे का शव पड़े होने की सूचना आसपास के लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सिंचाई नहर से नवजात शिशु का शव बाहर निकाला. इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सिंचाई गूल में मिले नवजात के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है.
पढ़ें-कालाढूंगी बैलपड़ाव नहर में मिला नवजात शिशु का शव, जांच में जुटी पुलिस
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस: कोतवाल ने बताया कि इससे पूर्व भी एक नवजात शिशु का शव रेलवे फाटक के पास बरामद हुआ था. कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि दोनों ही मामलों में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. आसपास के लोगों से भी इस संबंध में जानकारी ली जा रही है उन्होंने बताया कि इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.