उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में नंवबर महीने से पर्यटक करेंगे नए जोन का दीदार - Corbett Tiger Reserve

नैनीताल जिले में स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटक आगामी नंवबर महीने से एक नए जोन का दीदार कर सकेंगे. नए जोन को नवंबर महीने से टूरिज्म के लिए स्थापित कर दिया जाएगा. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है.

etv bharat
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में नंवबर महीने से पर्यटक करेंगे नए जोन का दीदार

By

Published : Sep 24, 2020, 6:39 PM IST

रामनगर:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पर्यटन के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है. यहां प्रतिवर्ष सैलानी वन्यजीवों के दीदार के लिए लाखों की तादाद में पहुंचते हैं. ऐसे में कॉर्बेट प्रशासन नवंबर से एक नया जोन खोलने की तैयारी कर रहा है. वहीं, अब पर्यटक कॉर्बेट पार्क में नए रिंगोड़ा जोन का दीदार कर पाएंगे.

बता दें कॉर्बेट पार्क में रामनगर में पांच जोन है. जहां वन्यजीवों को निहारने और उनके बारे में जानने के लिए लाखों पर्यटक आते हैं. लेकिन पार्क में सीमित संख्या में ही पर्यटक घूम सकते हैं. जिससे यहां आने वाले कई सैलानी मायूस होकर लौट जाते हैं. इसको देखते हुए पार्क प्रशासन अब यहां एक नया जोन खोलने की तैयारी कर रहा है, जो आगामी नवंबर महीने से शुरू कर दिया जाएगा. जिसमें सुबह शाम की पाली में 15-15 जिप्सियां पर्यटकों को लेकर घूमाने जाएंगी.

रिंगोड़ा में प्रस्तावित यह नया जॉन 65 से 70 किलोमीटर का होगा. इस जोन को लेकर संघर्ष कर रहे मदन जोशी ने बताया कि इस जोन के खुलने से वाइल्डलाइफ शौकीनों और पर्यटन कारोबारी दोनों को फायदा होगा. कोविड-19 के बाद से कॉर्बेट के आस-पास पर्यटन गतिविधियां लगभग बंद पड़ी है. जिनको शुरू करने और पर्यटन बढ़ाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें :2 साल में गुलदार और बाघों ने 144 मवेशियों को बनाया निवाला
कॉर्बेट पार्क के निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बफर जोन में प्रस्तावित है. टीसीपी में यह अनुमोदन किया हुआ है, क्योंकि वह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बफर जोन में है. अभी इसको प्रारंभ करने के लिए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन लेवल से अनुमति मिल गई है. संभवत: नवंबर महीने से इस पर्यटन को टूरिज्म के लिए स्थापित कर दिया जाएगा. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details