नैनीताल :नए साल का स्वागत करने और 2020 को अलविदा कहने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर, रामनगर कॉर्बेट पार्क समेत विभिन्न पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं. जिससे सभी पर्यटकों की आमद से गुलजार हो उठे हैं, और शांत पड़े पर्यटक स्थलों पर पर्यटक चहल कदमी करते नजर आ रहे हैं. वहीं, पर्यटकों की आमद से अब स्थानीय कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं, तो वहीं नैनीताल पहुंचे देश के विभिन्न क्षेत्रों से पर्यटक जमकर नैनीताल के मौसम का लुत्फ भी उठा रहे हैं.
नए साल के जश्न के लिए सरोवर नगरी नैनीताल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़
सरोवर नगरी नैनीताल 2020 को अलविदा कहने के लिए और देश भर के पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल का रुख करने लगे हैं. जिस वजह से एक बार फिर पर्यटन नगरी नैनीताल पर्यटकों की आमद से गुलजार होने लगी है.
ये भी पढ़ें :नए साल के जश्न पर वन महकमे की रहेगी पैनी नजर, कर्मचारियों की छुट्टी रद्द
पर्यटकों को सटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जा रहा है. वहीं, पर्यटकों के नैनीताल आने से पहले सभी का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. ताकि नैनीताल में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जिसके लिए नैनीताल शहर से बाहर करीब 3 एंट्री प्वाइंट पर कोविड जांच केंद्र बनाए गए हैं. नैनीताल आने वाले पर्यटकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. साथ ही सभी को मास्क लगाने की चेतावनी दी जा रही है. वहीं, प्रशासन की चेतावनी के बाद भी मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस चालान की कार्रवाई कर रही है.