रामनगर: रामनगर में 31 दिसंबर की रात जश्न (ramnagar new year celebration) से सराबोर रही और नए साल के इस्तकबाल में शहर के लोग और पर्यटक डीजे की धुन पर जमकर झूमे. म्यूजिक और डांस के बीच हर तरफ मस्ती का आलम रहा.भारी ठंड के बावजूद आधी रात तक पर्यटक और स्थानीय लोग झूमते-गाते रहे. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया.
नए साल के जश्न को लेकर भारी संख्या में सैलानियों के रामनगर पहुंचने से शहर के अधिकतर होटल एडवांस में बुक हो गए थे. स्थानीय लोगों और सैलानियों ने नए साल का स्वागत (new year celebration) पूरी मस्ती के साथ किया. देर रात तक शहर के लोग और पर्यटक डीजे की धुन पर थिरके. भारी ठंड के बावजूद आधी रात तक पर्यटक और स्थानीय लोग झूमते-गाते रहे. साल के स्वागत के लिए रामनगर में हजारों की संख्या में टूरिस्ट पहुंचे हैं. कोरोना के नए वायरस ओमीक्रॉन को देखते हुए शहर में कोरोना गाइलाइन का पालन कराया गया.