नैनीताल में नए साल का जश्न नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल में नए साल का जश्न (new year celebration in nainital) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. देशभर से पर्यटक नैनीताल पहुंचे थे. पर्यटकों ने 2022 को अलविदा कहकर नैनीताल में झील किनारे 2023 का भव्य स्वागत किया. इस दौरान होटल एसोसिएशन ने नैनीताल को दुल्हन की तरह सजाया था. पर्यटकों ने कहा कि उनको नैनीताल में नए साल का जश्न मना कर बेहद अच्छा लग रहा है. वहीं, नए साल पर नैनीताल में मां नैना देवी के मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. पर्यटक भक्तों ने नए साल के जश्न मनाने के बाद साल की शुरुवात मां के नयना देवी के दर्शन के साथ किया.
बता दें कि कोरोनाकाल के दो साल बाद भव्य रूप से आयोजित हुए नए साल के जश्न में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों ने भी विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं नैनीताल के सभी होटल 80 फीसदी तक फुल हो गए, जिससे होटल कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं. हालांकि, जिला प्रशासन ने दोपहिया वाहनों की एंट्री बैन कर दी थी, जिससे पर्यटन कारोबारी नाखुश नजर आए.
चालदा महासू मंदिर समाल्टा में भजन संध्या दिनभर जाम से जूझते रहे पर्यटक:नैनीताल पहुंचे पर्यटकों को दिनभर जाम से जूझना पड़ा. पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कई दावे किए, लेकिन शनिवार को पुलिसकर्मी कहीं नजर नहीं आए. ऐसे में पर्यटक खासे परेशान नजर आए.
ये भी पढ़ें-नए साल के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजी सरोवर नगरी, दोपहिया वाहनों की नो एंट्री
दोपहिया वाहन की नो एंट्री: नैनीताल के डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने शनिवार को जानकारी दी थी कि शहर की सभी कार पार्किंग 70% तक फुल होने के बाद नैनीताल आने वाले पर्यटकों को शहर के रूसी बाईपास और काठगोदाम समेत अन्य क्षेत्रों में रोका जाएगा. पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा. जिलाधिकारी ने जानकारी दी थी कि दोपहिया वाहनों से नैनीताल आने वाले यात्रियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. इसलिए दोपहिया वाहनों को नैनीताल शहर में एंट्री नहीं दी गई.
ये भी पढ़ें-राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतूड़ा के 100 साल पूरे, ब्रिटिश काल में स्थापित हुआ था स्कूल
हरिद्वार में देर रात तक जश्न में डूबे रहे लोग: नए साल 2023 का लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया. रात के बारह बजते ही शहर में जश्न का माहौल शुरू हो गया.लोगों ने खूब आतिशबाजी की. शहर में कई जगहों पर नए साल के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. हरिद्वार की अधिष्ठात्री कहे जाने वाली मां महामाया देवी में नया साल साधु संतों और श्रद्धालुओं द्वारा भी बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. मायादेवी मंदिर में इस दौरान भजन संध्या का आयोजन किया गया. भक्तजनों ने आध्यात्मिक रूप से हनुमान चालीसा कर पुराने साल को अलविदा कहा.
विकासनगर में भजन संध्या:जौनसार बावर के लोक कलाकार रों द्वारा चालदा महासू मंदिर समाल्टा में शनिवार को लोक कलाकार जुटे. लोक कलाकारों ने इस मौके पर महासू देवता, कृष्ण भजन व माता के भजन गाए. पूरी रात भजन संध्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी कलाकारों का साथ दिया. नववर्ष के आगमन को लेकर सभी कलाकारों द्वारा छत्रधारी चालदा महासू देवता के जयकारे लगाए गए. जिससे आसपास का क्षेत्र जयकारों से गुंजायमान हो उठा. जौनसार बावर के प्रसिद्ध लोक कलाकार नंदलाल भारती ने भी भगवान के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की.
मसूरी में परोसा गया पहाड़ी व्यंजन:पहाड़ों की रानी मसूरी में नए साल के जश्न को लेकर देश-विदेश से पर्यटक पहुंचे. इस मौके पर सैलानियों ने कहा कि मसूरी में नए साल का जश्न अपने आप में अनोखा होता है. मसूरी में अक्सर नए साल को बर्फबारी हो जाती थी, परंतु इस बार बर्फबारी ना होने के कारण पर्यटक थोड़ा मायूस दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि मसूरी में नए साल का जश्न मनाना उन्हें बेहद पसंद हैं. मसूरी के होटल रमाडा के प्रबंधक हर्षमणि सेमवाल ने बताया कि नए साल के जश्न को लेकर उन्होंने विशेष तैयारी की गई है, पर्यटकों के लिए उत्तराखंड के पहाड़ी व्यंजन भी परोसे गए. जो पर्यटकों को काफी पसंद आए, उन्होंने कहा प्रदेश में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सभी को आगे आना चाहिए.
तीर्थनगरी में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान:ऋषिकेश में नए साल की पूर्व संध्या पर मुनी की रेती थाना पुलिस शांति व्यवस्था मुकम्मल रखने के लिए एक्शन में नजर आई. जगह-जगह पुलिस ने संदिग्धों पर नजर रखने के लिए चेकिंग अभियान चलाया. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को पकड़ने के लिए एल्कोमीटर से जांच की. थाना अंतर्गत होटल रिसोर्ट में पहुंचकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया गया. इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि फिलहाल चेकिंग में किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध नहीं पकड़ा गया है. शराब और मादक पदार्थों को ले जाने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी रही. चेकिंग अभियान सारी रात नववर्ष की वजह से चलती रहेगी.
रामनगर में केट काटकर किया सेलिब्रेट:विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में लोगों ने नूतन वर्ष का शनिवार रात केक काटकर इस्तकबाल किया. रामनगर में जबरदस्त आतिशबाजी के साथ सैलानियों ने नए साल का आगाज किया. शनिवार शाम होते ही शहर की होटल गार्डन लोगों से गुलजार हो गए थे. वहीं डीजे की धुन पर सैलानी देर रात तक थिरकते रहे. वहीं सैलानियों की तादाद बढ़ने से कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं.