उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जाम के झाम से मिलेगी निजात, ई-रिक्शा-ऑटो के लिए नया ट्रैफिक प्लान - ई-रिक्शा से जाम

हल्द्वानी में जाम का कारण बन रहे ऑटो और ई-रिक्शा के लिए नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके तहत अब सिंधी चौराहा से ओके होटल तक ऑटो और ई-रिक्शा के लिए जीरो जोन रहेगा.

haldwani traffic plan
ई-रिक्शा ट्रैफिक

By

Published : Apr 14, 2021, 2:11 PM IST

हल्द्वानीःकुमाऊं का सबसे बड़ा शहर हल्द्वानी लगातार जाम की समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन अब पुलिस प्रशासन ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. इसके तहत जाम के कारण बन रहे ऑटो और ई-रिक्शा के लिए रूट प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके बाद ऑटो और रिक्शा अपने ही रूट पर ही चलेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जाम के झाम से कुछ हद तक निजात मिल पाएगी.

ई-रिक्शा और ऑटो के लिए ट्रैफिक प्लान

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने बताया कि शहर में सबसे ज्यादा जाम का कारण ऑटो और रिक्शा बन रहे हैं. खासकर नैनीताल रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है. इसको देखते हुए पुलिस विभाग ऑटो और रिक्शा एसोसिएशन के साथ बैठक कर नया रूट प्लान तैयार कर रहा है. इस प्लान के तहत ई-रिक्शा और ऑटो अपने निर्धारित रूट पर ही चलेंगे.

ये भी पढ़ेंःकहीं कुंभ ना बन जाए कोरोना का एपिसेंटर! हालात हो सकते हैं बेकाबू

सिंधी चौराहा से ओके होटल तक बना जीरो जोन

उन्होंने बताया कि ऑटो के लिए पहले से ही रूट निर्धारित है, लेकिन ई-रिक्शा के चलते सबसे ज्यादा जाम की स्थिति बन रही है. ऐसे में सिंधी चौराहा से लेकर ओके होटल तक ई-रिक्शा और ऑटो के लिए जीरो जोन घोषित किया गया है. इसके अलावा ई-रिक्शा भी अब नैनीताल रोड पर ऑटो के साथ ही संचालित होंगे. जिससे नैनीताल रोड पर जाम से निजात मिल सके.

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शहर के अन्य क्षेत्रों के लिए भी रूट प्लान तैयार किए जा रहे हैं. इसके अलावा जीरो जोन का ऑटो या ई-रिक्शा स्वामी की ओर से नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाएगा. उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details