हल्द्वानीःकुमाऊं का सबसे बड़ा शहर हल्द्वानी लगातार जाम की समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन अब पुलिस प्रशासन ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. इसके तहत जाम के कारण बन रहे ऑटो और ई-रिक्शा के लिए रूट प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके बाद ऑटो और रिक्शा अपने ही रूट पर ही चलेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जाम के झाम से कुछ हद तक निजात मिल पाएगी.
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने बताया कि शहर में सबसे ज्यादा जाम का कारण ऑटो और रिक्शा बन रहे हैं. खासकर नैनीताल रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है. इसको देखते हुए पुलिस विभाग ऑटो और रिक्शा एसोसिएशन के साथ बैठक कर नया रूट प्लान तैयार कर रहा है. इस प्लान के तहत ई-रिक्शा और ऑटो अपने निर्धारित रूट पर ही चलेंगे.
ये भी पढ़ेंःकहीं कुंभ ना बन जाए कोरोना का एपिसेंटर! हालात हो सकते हैं बेकाबू