उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: कॉर्बेट नेशनल पार्क में नया पर्यटन जोन खोलने की कवायद तेज - नया पर्यटन जोन

कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या को देखते हुए एक और नए पर्यटन जोन खोला जाएगा. कॉर्बेट प्रशासन ने इसकी कवायद तेज कर दी है. नए पर्यटन जोन में सैर का लुत्फ उठा सकेंगे.

कॉर्बेट नेशनल पार्क में जल्द खुलेगा नया पर्यटन जोन

By

Published : Jun 20, 2019, 1:00 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या को देखते हुए एक और नए पर्यटन जोन खोले जाने की कवायद तेज हो गई है. पार्क प्रशासन इस कार्य योजना पर काम कर रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द सैलानी कॉर्बेट नेशनल पार्क में नए पर्यटन जोन में सैर का लुत्फ उठा सकते हैं.

कॉर्बेट नेशनल पार्क में जल्द खुलेगा नया पर्यटन जोन

बता दें कि रामनगर के कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटन की सीमा निर्धारित और सैलानियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए एनटीसीए ने कॉर्बेट प्रशासन को बिजरानी गेट आमडंडा और पनौद के बीच नए पर्यटन ज़ोन खोले जाने को लेकर एक सुझाव दिया था. जिसको लेकर कॉर्बेट प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. इस नए जोन में कॉर्बेट प्रशासन कौन-कौन सी रेंज को जोड़ेगा अभी उसका सर्वेक्षण किया जा रहा है. जिसका प्रस्ताव बनाकर उत्तराखंड चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को भेजा जाएगा. वहीं, अनुमति मिलने पर इस पर्यटन जोन को विकसित करने का कार्य तेजी से शुरू हो जाएगा.

पढ़ें- केदार धाम में भक्तों ने तोड़ा रिकॉर्ड, 41 दिनों में पहुंचे 7 लाख से ज्यादा श्रद्धालु

कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि बिजरानी पर्यटन क्षेत्र में से रिंगौड़ा चौड़ वाले क्षेत्र को अलग किया जाएगा, साथ ही आम डंडा बीट बिजरानी रेंज, गर्जिया बीट तथा सर्पदुली रेंज के क्षेत्रों को जोड़कर एक नया पर्यटन जोन बनाया जाएगा. जिससे रिंगौड़ा पर्यटन जोन के नाम से विकसित करने की कवायद चल रही है. बताया जा रहा है कि रिंगौड़ा में 40 हेक्टेयर का एक बहुत बड़ा ग्रास लैंड है, जो इस जोन का मुख्य आकर्षण होगा. इस क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की जलधाराएं व वन्यजीव मौजूद हैं. इनमें 45 किलोमीटर के वन मोटरमार्ग विकसित किए जा सकेंगे. यह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर के क्षेत्र में स्थित है.

वहीं, वन्यजीव प्रेमियों ने भी इस जोन के खोले जाने के प्रयासों को पर्यटन के लिहाज से कॉर्बेट प्रशासन का सहरानीय कदम बताया है. उनका मानना है कि कॉर्बेट नेशनल पार्क के रामनगर से ढिकाला, बिजरानी, झरना, ढेला और दुर्गा देवी पर्यटन जोनों में सैलानियों के जंगल भ्रमण पर जाने की संख्या निर्धारित है. जिससे बहुत से सैलानी कॉर्बेट घूमने से वंचित रह जाते थे. ऐसे में अब जब नया पर्यटन जोन खुलने से वंचित रहे सैलानियों को भी कॉर्बेट घूमने का मौका मिलेगा. साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details