उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पलायन रोकने की कवायद, जल्द स्थापित होंगे 98 लघु उद्योग

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत वर्ष 2019 -20 में 98 लघु उद्योग स्थापित किए जाने हैं. जिसके लिए जिला उद्योग केन्द्र ने कवायद तेज कर दी है.

Haldwani
हल्द्वानी जिला उद्योग केन्द्र.

By

Published : Jan 22, 2020, 10:41 AM IST

Updated : Jan 22, 2020, 12:48 PM IST

हल्द्वानी: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत वर्ष 2019-20 के लिए 98 लघु उद्योग स्थापित किए जाने हैं. जिसका उद्देश्य पहाड़ से होने वाले पलायन को रोकना और बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है. ऐसे में जिला उद्योग केंद्र ने इस वर्ष अभी तक 72 लघु उद्योग स्थापित कराकर सैकड़ों लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा है. साथ ही दो करोड़ से अधिक ऋण सब्सिडी भी दिलाई है.

जल्द स्थापित होंगे 98 लघु उद्योग.
मामले में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र विपिन कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत वर्ष 2019 -20 में 98 लोगों को ऋण के माध्यम से यूनिट स्थापित करना है. जिला उद्योग केंद्र द्वारा खादी ग्राम उद्योग केंद्र और खादी बोर्ड द्वारा यह यूनिट स्थापित की जानी है. यूनिटों को स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा 2 करोड़ 94 लाख की सब्सिडी भी रखी गई है. वर्तमान में 72 यूनिटों पर काम शुरू भी हो गया है. बकाया यूनिटों की स्थापना जल्द कर दी जाएगी. जिसके लिए साक्षात्कार चल रहे हैं, उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च तक इन सभी यूनिटों की स्थापना कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाएगा.

पढ़ें-मसूरी: वन चौकी में ना बिजली है, ना पानी, क्या ऐसे होगी सुरक्षा?

विपिन कुमार के अनुसार पहाड़ से होने वाले पलायन को रोकने और वहां के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभाग अब पहाड़ी क्षेत्रों में लगने वाले यूनिटों पर विशेष ध्यान दे रहा है. जिससे वहां ज्यादा से ज्यादा लघु उद्योग की स्थापना हो सके.

Last Updated : Jan 22, 2020, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details