हल्द्वानी: नैनीताल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य के मुताबिक, कोरोना वायरस के लिए सरकार द्वारा नई एडवाइजरी जारी की गई है. इसके अनुसार जेल में आने वाले नए बंदियों को अलग क्वारंटाइन बैरक में रखा जा रहा है. जिसमें उन कैदियों को क्वारंटाइन अवधि पूरी करनी जरूरी है. नये कैदियों के जेल पहुंचने से पहले उनका सुशीला तिवारी अस्पताल में मेडिकल जांच किया जा रहा है. इसके अलावा संदिग्ध मामलों में कैदियों की कोरोना रिपोर्ट भी टेस्ट को भेजी जा रही है.
जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि अभी तक हल्द्वानी जेल में करीब 80 कैदियों को क्वारंटाइन किया गया है, जबकि नैनीताल जेल में 10 कैदियों को क्वारंटीन किया गया है. इससे पहले जो कैदी क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर चुके हैं, वे सामान्य कैदियों के साथ रह रहे हैं.