उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत, प्रदेश अध्यक्ष ने महंगाई पर सरकार को घेरा - प्रदेश अध्यक्ष ने महंगाई पर सरकार को घेरा

कांग्रेस के नैनीताल जिले के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष (Haldwani New Congress District President) राहुल छिमवाल का हल्द्वानी में जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता को बूथ स्तर से जोड़ने का काम किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 5, 2022, 10:42 AM IST

हल्द्वानी: कांग्रेस के नैनीताल जिले के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष (Haldwani New Congress District President) राहुल छिमवाल का हल्द्वानी में जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल के स्वागत में पूरे शहर में कांग्रेसियों ने भव्य जुलूस निकाला, जहां उनका फूल माला ढोल-नगाड़े से भव्य स्वागत किया गया.

इस दौरान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि पार्टी ने उनको बड़ी जिम्मेदारी दी है और वो पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर से जोड़ने का काम किया जाएगा. जिससे कांग्रेस को मजबूती मिले. वहीं आगामी लोकसभा, निकाय और पंचायत चुनाव में पार्टी को मजबूती मिल सके.
पढ़ें-अभी कमजोर है पाकिस्तान, हमें PoK वापस लेना चाहिए, मोदी सरकार को हरीश रावत की सलाह

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है, महंगाई बेरोजगारी आम जनता की समस्या बनी हुई है, ऐसे में अब कांग्रेस पूरे प्रदेश में राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. जिससे जनता को सरकार की असलियत का पता चल सके. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक सरकार के खिलाफ आंदोलन करने जा रहे हैं, जिससे इस सरकार को उखाड़ फेंका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details