नैनीताल:जिले के हंस निवास क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने हंस निवास क्षेत्र में बने क्रिया घर में एक शव पड़ा मिला. जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच गहनता से कर रही है.
बता दें कि पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त नेपाल मूल के गोविंद सिंह के रूप में की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोपाल बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से तनाव में था. कई दिनों से वह अत्यधिक शराब का सेवन भी कर रहा था. सोमवार रात भी वह अधिक शराब के नशे में था.