उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: क्रिया घर में मिला नेपाली युवक का शव, सामने आई ये चौंकाने वाली बात - शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम

जिले के हंस निवास क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव की शिनाख्त नेपाल मूल के गोविंद सिंह के रूप में की है.

nepali youth dead body recovered
नेपाली मूल के युवक का मिला शव

By

Published : Dec 31, 2019, 5:33 PM IST

नैनीताल:जिले के हंस निवास क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने हंस निवास क्षेत्र में बने क्रिया घर में एक शव पड़ा मिला. जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच गहनता से कर रही है.

नेपाली मूल के युवक का मिला शव

बता दें कि पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त नेपाल मूल के गोविंद सिंह के रूप में की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोपाल बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से तनाव में था. कई दिनों से वह अत्यधिक शराब का सेवन भी कर रहा था. सोमवार रात भी वह अधिक शराब के नशे में था.

यह भी पढ़ें:भाजपा नेता की जयंती पर सेवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन, मुख्यमंत्री ने की शिरकत

वहीं घटना के बाद मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई बीसी मासीवाल ने बताया कि नेपाली युवक शराब पीने का आदी था. साथ ही जांच में पाया गया कि बीती रात भी उसने अत्यधिक मात्रा में शराब पिया था. जिस वजह से युवक की दीवार से गिरकर मौत हो गई. वहीं युवक की मौत के मामले की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details