रामनगर: नैनीताज जिले के रामनगर में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की बैठक में हिस्सा लेने आए नेपाल के अधिकारी को छोटा भाई बोलना इतना नागवार गुजरा कि उसने बैठक में ही हंगामा कर दिया. इस बैठक में नेपाल के सात सांसद भी मौजूद थे. काफी देर तक नेपाली अधिकारी बैठक में हंगामा करता रहा.
जानकारी के मुताबिक जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघों और अन्य वन्यजीवों की लगातार बढ़ती हुई संख्या को लेकर नेपाल के अधिकारियों और सांसदों के साथ कॉर्बेट प्रशासन ने एक बैठक आयोजित की थी. बैठक में और वन्य जीवों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान नेपाल सरकार के अधिकारियों से भी सुझाव लिए गए.
पढ़ें-टनकपुर में सीएम धामी का जनता मिलन कार्यक्रम, उपचुनाव को लेकर दिया ये जवाब
बैठक में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के उपनिदेशक नीरज शर्मा ने कहा कि नेपाल हमारा छोटा भाई है. नेपाल को छोटा भाई बोलना नेपाल के अधिकारी को बुरा लगा गया और उसने बैठक में हंगामा करना शुरू कर दिया. उपनिदेशक नीरज शर्मा ने नेपाली अधिकारी से माफी भी मांगी, लेकिन वो सुनने को ही तैयार नहीं था.
नेपाली अधिकारी का कहना था कि हम सबकी अपनी-अपनी सरकार अपने अधिकारी हैं. आप भी अधिकारी हैं और हम भी अधिकारी हैं. यहां पर छोटा भाई या बड़ा भाई कहने का कोई औचित्य नहीं है. हम सब यहां एक हैं. आप अपनी गवर्नमेंट से हैं, हम अपनी गवर्नमेंट से और ये शिष्टाचार भेंट है. ताकि एक-दूसरे के देश को ईको टूरिज़्म में बढ़ावा मिले सके. उपनिदेशक नीरज शर्मा समेत अन्य अधिकारियों के काफी समझाने के बाद नेपाली अधिकारी शांत हुआ.
पढ़ें-क्या हरक और यशपाल आर्य की होगी CBI जांच ?, श्रम विभाग और NH-74 घोटाले का है मामला, ये बोले CM