रामनगर: गूलरघट्टी इलाके में पड़ोसी ने अधेड़ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से जख्मी शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि 50 साल के मोहम्मद यूसुफ हल्द्वानी रोड पर अपने किसी रिश्तेदार को छोड़ने गए थे. वापस लौटते दौरान पड़ोसी शकील ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में यूसुफ के गर्दन और सिर पर गंभीर चोट आई हैं. शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचते तब तक आरोपी फरार हो चुका था.