उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: नेहा रोटी बैंक बना भूखों का सहारा, सैकड़ों लोगों को रोजाना उपलब्ध करा रहा भोजन - Feroz Khan founder of Neha Roti Bank

लॉकडाउन में नेहा रोटी बैंक रोजाना सैकड़ों लोगों को दोनों समय के भोजन की व्यवस्था कर रहा है. यही नहीं इस संस्था को आर्थिक सहायता देने के लिए लोग भी सामने आ रहे हैं, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके.

Haldwani
नेहा रोटी बैंक बन रही है भूखों का सहारा

By

Published : Apr 12, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 9:48 AM IST

हल्द्वानी: कोरोना महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते अधिकतर लोगों के सामने खाने पीने का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में नेहा रोटी बैंक ने संकट की इस घड़ी में रोजाना सैकड़ों लोगों को दोनों समय के भोजन की व्यवस्था कर रहा है. यही नहीं इस संस्था को आर्थिक सहायता देने के लिए लोग भी सामने आ रहे हैं, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके.

सैकड़ों लोगों को रोजाना उपलब्ध करा रहा भोजन.

वहीं, लॉकडाउन के इस संकट में नेहा रोटी बैंक गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है. रोटी बैंक की टीम 24 घंटे लगातार काम करके भूखे और जरूरतमंदों तक भोजन और राशन पहुंचाने का काम कर रही है. रोटी बैंक की टीम लॉकडाउन के दौरान रोजाना करीब 800 लोगों को सुबह शाम का भोजन उपलब्ध करा रही है, जिसमें जिला प्रशासन भी पूरा सहयोग दे रहा है. टीम के लोग पुलिस प्रशासन के साथ सुबह शाम जरूरतमंदों के घर तक पका हुआ भोजन निशुल्क पहुंचाने का भी काम कर रहे हैं.

पढ़े-पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट और N95 मास्क है उपलब्धः उत्तराखंड: अपर स्वास्थ्य सचिव

नेहा रोटी बैंक के संस्थापक फिरोज खान के मुताबिक उन्होंने इस संस्था की शुरुआत 1 साल पहले अपनी स्वर्गीय बहन नेहा खान की याद में शुरू की थी. नेहा खान की शादी के कुछ दिन बाद ही सड़क हादसे में मौत हो गई थी. अपनी बहन की याद और उसको सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए इस संस्था की शुरुआत की जिससे की गरीब लोगों तक भोजन पहुंचा कर अपनी बहन को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकें.

Last Updated : Apr 13, 2020, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details