हल्द्वानी: कोरोना महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते अधिकतर लोगों के सामने खाने पीने का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में नेहा रोटी बैंक ने संकट की इस घड़ी में रोजाना सैकड़ों लोगों को दोनों समय के भोजन की व्यवस्था कर रहा है. यही नहीं इस संस्था को आर्थिक सहायता देने के लिए लोग भी सामने आ रहे हैं, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके.
वहीं, लॉकडाउन के इस संकट में नेहा रोटी बैंक गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है. रोटी बैंक की टीम 24 घंटे लगातार काम करके भूखे और जरूरतमंदों तक भोजन और राशन पहुंचाने का काम कर रही है. रोटी बैंक की टीम लॉकडाउन के दौरान रोजाना करीब 800 लोगों को सुबह शाम का भोजन उपलब्ध करा रही है, जिसमें जिला प्रशासन भी पूरा सहयोग दे रहा है. टीम के लोग पुलिस प्रशासन के साथ सुबह शाम जरूरतमंदों के घर तक पका हुआ भोजन निशुल्क पहुंचाने का भी काम कर रहे हैं.