कालाढूंगी:आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसी के इतर कालाढूंगी के ग्राम पंचायत गुलजारपुर (Kaladhungi Gulzarpur Village) में सड़क पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है, जिस पर स्थानीय लोगों ने मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घटिया निर्माण करने का विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि सालों बाद सड़क बन रही है, लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
गुलजारपुर गांव तक एक किलोमीटर सड़क (Road construction work in Gulzarpur village) स्वीकृत है. जिसके लिए दस लाख बीस हजार रुपए की धनराशि आवंटित की गई है. सड़क निर्माण में स्थानीय लोगों ने मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है. साथ ही लोगों ने ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कार्य पर सवाल खड़े किए हैं. कार्य की गुणवत्ता इतनी खराब है कि सड़क आगे बनाते जा रहे और पीछे उखड़ती जा रही है. सड़क की गिट्टियां उखड़ कर बिखर रही हैं.