हल्द्वानी: उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक ने आरटीजीएस और एनईएफटी भुगतान प्रणाली के लिए अधिकृत कर दिया है. ऐसे में उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक उत्तर भारत का पहला बैंक बन गया है जो राष्ट्रीय कृत बैंक की तरह अपना आरटीजीएस और एनईएफटी कर सकता है. राज्य सहकारी बैंक इससे पहले आईसीआईसी बैंक के माध्यम से अपने ग्राहकों को आरटीजीएस और एनईएफटी की सुविधा देता था.
उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि इससे पहले सहकारी बैंक आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से अपने ग्राहकों को एनएफटी और आरटीजीएस सुविधा उपलब्ध कराता था. ऐसे में अब उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक को अपना आईएफएस कोड मिल जाएगा. स्टेट कारपोरेशन और जिला कारपोरेशन बैंक से जुड़े लाखों ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा.