उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक से भी कर सकेंगे एनईएफटी और आरटीजीएस

इससे पहले सहकारी बैंक आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से अपने ग्राहकों को एनएफटी और आरटीजीएस सुविधा उपलब्ध कराता था.  ऐसे में अब उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक को अपना आईएफएस कोड मिल जाएगा.

uttarakhand
हल्द्वानी

By

Published : Jan 20, 2020, 8:40 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक ने आरटीजीएस और एनईएफटी भुगतान प्रणाली के लिए अधिकृत कर दिया है. ऐसे में उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक उत्तर भारत का पहला बैंक बन गया है जो राष्ट्रीय कृत बैंक की तरह अपना आरटीजीएस और एनईएफटी कर सकता है. राज्य सहकारी बैंक इससे पहले आईसीआईसी बैंक के माध्यम से अपने ग्राहकों को आरटीजीएस और एनईएफटी की सुविधा देता था.

उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि इससे पहले सहकारी बैंक आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से अपने ग्राहकों को एनएफटी और आरटीजीएस सुविधा उपलब्ध कराता था. ऐसे में अब उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक को अपना आईएफएस कोड मिल जाएगा. स्टेट कारपोरेशन और जिला कारपोरेशन बैंक से जुड़े लाखों ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा.

सहकारी बैंक को मिली एनईएफटी और आरटीजीएस करने की सुविधा

पढ़ें- परीक्षा पे चर्चा: उत्तराखंड के छात्र ने किया सवाल, PM मोदी ने दिया गुरु मंत्र, कहा- डर के आगे ही जीत है

दीपक कुमार के मुताबिक निजी बैंकों से एनएफटी और आरटीजीएस सुविधा के लिए करोड़ों रुपए की गारंटी मनी जमा करनी पड़ती थी. साथ ही एनएफटी और आरटीजीएस करने के लिए समय भी कम मिलता था, लेकिन सहकारी बैंक को अपना आईएफएससी कोड मिल जाने के बाद सहकारी बैंक से जुड़े लाखों लोगों को फायदा मिलेगा.

दीपक कुमार ने बताया कि आरटीजीएस और एनईएफटी की सुविधा मिल जाने के बाद उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक भी राष्ट्रीय कृत बैंक की तरह काम कर सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details