उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर की नीलम भारद्वाज का उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन - Ramnagar cricketer Neelam Bhardwaj

रामनगर की नीलम भारद्वाज का उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है.

Neelam Bhardwaj of Ramnagar selected in Uttarakhand's senior women's cricket team
रामनगर की नीलम भारद्वाज

By

Published : Mar 2, 2021, 8:18 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 10:43 PM IST

रामनगर: हाईस्कूल की 15 वर्षीय छात्रा नीलम भारद्वाज का चयन उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में हुआ है. नीलम भारद्वाज ने पिता के देहांत के बाद भी इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. जिसका नतीजा है कि अब वे उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनी हैं. नीलम भारद्वाज को आगे बढ़ाने में कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी ने भी बड़ा सहयोग किया है.

नीलम भारद्वाज का उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन

रामनगर की रहने वाली कक्षा 10 की छात्रा नीलम भारद्वाज को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. उसका सपना था कि वह एक दिन महिला क्रिकेट टीम में शामिल हो. इसलिए नीलम का रुझान बचपन से ही क्रिकेट की ओर रहा. नीलम मे हालातों को हराकर मजबूती से अपने लक्ष्य पर फोकस किया. दिन-रात की मेहनत के बाद आखिर उसे वो हासिल हो ही गया जिसके लिए वे बचपन से ही जूझ रही थी.

पढ़ें-पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, देखें पूरा ब्योरा

बता दें कि नीलम के परिवार में चार भाई-बहन हैं. नीलम की एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. जबकि तीन भाई-बहन अभी पढ़ रहे हैं.नीलम के पिता की पिछले वर्ष एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. मौत के बाद परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया था. आय के स्रोत बंद हो गए थे. जिसके कारण नीलम की कोचिंग क्लासेस भी बंद हो गई. मगर फिर भी नीलम ने हार नहीं मानी. क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करने के लिए नीलम ने अपनी मां के साथ घरों में चौका-बर्तन करना शुरू किया. जिससे उसने अपनी फीस भरी.
पढ़ें-बजट से उत्तराखंड की जनता को कितनी उम्मीदें, पढ़िए

नीलम की मां पुष्पा देवी कहती हैं कि मेरी बेटी नीलम ने बहुत संकटों के बीच अपना जीवन बिताया है. पुष्पा कहती हैं कि जब कॉर्बेट एकेडमी के कोच ने नीलम की परफॉर्मेंस देखी तो उन्होंने नीलम का पूरा खर्चा उठाना शुरू किया. उसे निशुल्क उसको प्रशिक्षण दिया. साथ ही एकेडमी के कुछ लोगों ने उनके परिवार की भी मदद की. नीलम की मा सरकार से गुजारिश करते हुए उनकी बेटी की मदद करने की गुहार लगा रही हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म, 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर

नीलम को कोचिंग दे रहे कोच मोहम्मद इसरार अंसारी ने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा अक्टूबर माह में ट्रायल प्रक्रिया देहरादून में संपन्न हुई. जिसके बाद तीन चरणों में सलेक्शन कैंप आयोजित किये गये. अच्छे प्रदर्शन के आधार पर नीलम का सलेक्शन सीनियर महिला क्रिकेट टीम में हुआ है. बीसीईसीई द्वारा आयोजित होने वाली सीनियर महिला वनडे चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम को ग्रुप बी में रखा गया है. जिसमें उत्तराखंड के अतिरिक्त रेलवे, पश्चिम बंगाल, सौराष्ट्र, हरियाणा, असम की टीमें में शामिल हैं .

पढ़ें-चुनाव की घोषणा से ठीक पहले ममता ने बढ़ाया श्रमिकों का वेतन

उत्तराखंड की टीम को लीग मैच गुजरात के राजकोट में खेलने हैं. जिसके लिए टीम सोमवार को देहरादून से राजकोट के लिए रवाना हो गई है. उन्होंने बताया कि नीलम भारद्वाज इससे पूर्व भी बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली अंडर-19,अंडर 23 आयु वर्ग में उत्तराखंड के लिए प्रतिभाग कर चुकी है. 4 बार नेशनल स्कूल गेम में भी प्रतिभाग किया हुआ है. नीलम भारद्वाज राइट हैंड की टॉप ऑर्डर बैट्समैन, राइट हैंड मीडियम फास्ट गेंदबाज, शानदार फील्डिंग के लिए टीम की महत्वपूर्ण ऑलराउंडर हैं.

पढ़ें-INTERNATIONAL WOMEN DAY: पारंपरिक परिधान में रैंप वॉक करेंगी पहाड़ की बेटियां

उन्होंने बताया कि कॉर्बेट एकेडमी क्लब रामनगर में 60 से ज्यादा बच्चों को अभी क्रिकेट के बारीकियां सिखाई जा रही हैं. जिनमें से 40 बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है.

Last Updated : Mar 2, 2021, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details