उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में स्थापित होगी NDRF की यूनिट, 33 हेक्टेयर भूमि का चयन - तराई केंद्रीय वन विभाग

कुमाऊं मंडल में आपदा प्रबंधन के मद्देनजर नेशनल डिजास्टर रेस्पॉंस फोर्स यानी एनडीआरएफ की एक यूनिट की स्थापना होने जा रही है. एनडीआरएफ और तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टीम ने 33 हेक्टेयर भूमि का सर्वे कर चयन कर लिया है.

Jeevan Chandra Joshi
जीवन चंद्र जोशी

By

Published : Jan 30, 2021, 2:10 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 3:17 PM IST

हल्द्वानी:कुमाऊं मंडल में नेशनल डिजास्टर रेस्पॉंस फोर्स यानी एनडीआरएफ की एक यूनिट की स्थापना होने जा रही है. जिससे आपदा के दौरान यहां पर लोगों को जल्द राहत पहुंचाई जा सके. यूनिट स्थापना के लिए एनडीआरएफ और वन विभाग ने संयुक्त रूप से हल्द्वानी के तीन पानी स्थित ओपन यूनिवर्सिटी के पास 33 हेक्टेयर भूमि का चयन किया है. भूमि के हस्तांतरण की वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द एनडीआरएफ की यूनिट की हल्द्वानी में स्थापना होगी.

हल्द्वानी में स्थापित होगी NDRF की यूनिट.

मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त जीवन चंद्र जोशी ने बताया कि एनडीआरएफ और तराई केंद्रीय वन विभाग की टीम ने 33 हेक्टेयर भूमि का सर्वे कर चयन कर लिया गया है. विभाग ने भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर वन विभाग एनडीआरएफ को भूमि हस्तांतरण सहित वृक्षारोपण क्षतिपूर्ति के लिए चार करोड़ 88 लाख का बजट का प्रस्ताव भेजा है.

पढ़ें:अर्थव्यवस्था में तेजी से होगा सुधार, 2021-22 में 11.5% की वृद्धि का अनुमान

उन्होंने बताया कि भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द भूमि हस्तांतरण कर एनडीआरएफ को दे दी जाएगी. गौरतलब है कि कुमाऊं मंडल के पहाड़ों पर होने वाली आपदा के मद्देनजर एनडीआरएफ की यूनिट की स्थापना की जानी है. जिससे कि पहाड़ों पर या आसपास के क्षेत्रों में आपदा के दौरान एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच लोगों की सहायता कर सके.

Last Updated : Jan 30, 2021, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details