उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर निवासी कैदी की हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत - कैदी के परिजनों को दी गई मौत की सूचना

हल्द्वानी में इलाज के दौरान एक कैदी की मौत हो गई. कैदी की मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है.

Prisoner dies
हल्द्वानी में कैदी की मौत

By

Published : May 28, 2021, 12:12 PM IST

Updated : May 28, 2021, 12:50 PM IST

हल्द्वानी: इलाज के दौरान एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उधमसिंह नगर काशीपुर अल्ली खां निवासी 37 वर्षीय सहादत एनडीपीएस एक्ट के मामले में 26 मई शाम को हल्द्वानी जेल लाया गया था, जहां 27 मई शाम को उसकी तबीयत खराब होने के बाद देर शाम बेस अस्पताल ले जाया गया. यहां से डॉक्टरों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल को रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: 'कैदियों को पेरोल पर रिहा करना हो सकता है 'खतरनाक', अंतरिम जमानत देना उचित'

हल्द्वानी जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा का कहना है कि कैदी की तबीयत खराब होने के बाद प्रथम उपचार के बाद उसको एंबुलेंस से तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. कैदी की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है. इसके अलावा जिलाधिकारी को भी कैदी की मौत की सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Last Updated : May 28, 2021, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details