उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: 27 फरवरी को होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा, 13943 बच्चे होंगे शामिल - Navodaya Entrance Exam on February 27

उत्तराखंड में 27 फरवरी को राजीव गांधी नवोदय प्रवेश परीक्षा होने जा रही है. प्रवेश परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सभी नोडल अधिकारियों की अहम बैठक आयोजित की गई.

Navodaya entrance exam
राजीव गांधी नवोदय प्रवेश परीक्षा

By

Published : Feb 18, 2022, 3:56 PM IST

रामनगर:उत्तराखंड में राजीव गांधी नवोदय प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी को आयोजित होने जा रही है. इसकी जानकारी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अपर सचिव बृजमोहन सिंह रावत ने दी है. परीक्षा की तैयारियों को लेकर अपर सचिव बृजमोहन सिंह रावत ने आज सभी नोडल अधिकारियों के साथ की अहम बैठक की है.

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अपर सचिव बृजमोहन सिंह रावत ने बताया कि 27 फरवरी को सभी कुमाऊं मंडल के विकास खंडों में यह परीक्षाएं होनी है. उन्होंने कहा कि 105 प्रत्येक विकासखंड में न्यूनतम एक परीक्षा केंद्र है, जिसमें यह परीक्षा आयोजित होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय 11 से 1 बजे तक रहेगा. अपर सचिव ने जानकारी दी कि इस परीक्षा में कुल 13943 बच्चे परीक्षा देंगे.

27 फरवरी को होगी नवोदय की प्रवेश परीक्षा.

पढ़ें- खुशखबरी: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू, 76 छात्र-छात्राओं ने लिया प्रवेश

बता दें, पांचवीं में पढ़ रहे बच्चे इस परीक्षा को दे सकते हैं. इस परीक्षा में निकलने के बाद बच्चे का नवोदय में 6वीं में प्रवेश होता है, जिसको लेकर सभी बच्चों के साथ ही उनके अभिभावक भी नवोदय में बच्चों के सलेक्शन के लिए बच्चों की तैयारियों में जुटे हैं. इस परीक्षा में 13943 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे, जिसमे 630 बच्चों का चयन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details