कालाढूंगीः नैनीताल के कालाढूंगी के चकलुवा में नवीन जोशी (Naveen Joshi) पुत्र गणेश दत्त जोशी उम्र 38 वर्ष की देर शाम मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चकलुवा के जंगल किनारे नवीन का शव पड़ा था. इसके बाद नवीन के चार दोस्त ही नवीन का शव लेकर उसके घर पहुंचे. खास बात ये है कि नवीन अपने इन्हीं चार दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने जंगल गया था.
दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया नवीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका - कालाढूंगी ताजा समाचार
कालाढूंगी में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए नवीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का संदेह जताया है.
मामले की जानकारी मिलते ही कालाढूंगी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भेजा. नवीन जोशी के भाई के मुताबिक, जिन दोस्तों के साथ नवीन घर से गया था. वहीं लोग उसकी लाश लेकर घर आए.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में 16 साल की किशोरी ने प्रेम प्रसंग में खाया जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम
हालांकि, चारों नवीन की मौत की वजह नहीं बता पा रहे हैं. ऐसे में परिजनों ने नवीन के दोस्तों पर हत्या की आशंका जताई है. वहीं, ये भी बताया जा रहा है कि जंगल में पिकनिक के दौरान सभी ने शराब पी थी. फिलहाल, पुलिस के पास परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.