उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सपा प्रवक्ता ने केंद्र और योगी सरकार पर साधा निशाना, लोस चुनाव में 80 सीटों पर किया जीत का दावा - हल्द्वानी की ताजा खबरें

National Secretary of Samajwadi Rajendra Chaudhary हल्द्वानी में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने केन्द्र और योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग और जनता को परेशान करने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2023, 6:27 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 6:40 PM IST

सपा प्रवक्ता ने केंद्र और योगी सरकार पर साधा निशाना

हल्द्वानी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' को केन्द्र से भाजपा सरकार को हटाने में सक्षम बताया है. तो वहीं, भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने गठबंधन के साथ उत्तरप्रदेश की 80 सीटें जीतने का दावा किया है.

केन्द्र और योगी सरकार पर बरसे सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी

80 सीटों पर जीत दर्ज का दावा:राजेंद्र चौधरी ने कहा कि यूपी में किसान से लेकर युवा वर्ग योगी सरकार से बेहद नाराज है. जिसका खामियाजा बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा. जिससे यह तय है कि सपा उत्तर प्रदेश में 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी से हर वर्ग के लोग त्रस्त हैं. जिससे उनके सामने अपना और अपने घर का भरण-पोषण करने की समस्या खड़ी हो गई है.

ये भी पढ़ें:करन माहरा ने भाजपा पर साधा निशाना, बेरोजगारों को लेकर कही ये बात

भाजपा की कमियों से जनता को कराया जाएगा अवगत:राजेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड में सपा अपने आप को मजबूत करने के लिए जनता के बीच जाकर कांग्रेस और बीजेपी के पिछले 23 सालों के कामों से जनता को अवगत कराएगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने यूपी से उत्तराखंड अलग होने पर उत्तराखंड की जनता को क्या-क्या दिया है उसको लेकर कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड लोकसभा सीटों पर सपा की स्थिति अच्छी है.

ये भी पढ़ें:करन माहरा ने मनवीर चौहान को बताया 'बेशर्म', बयान पर जमकर निकाली भड़ास

Last Updated : Sep 14, 2023, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details