नैनीतालः आगामी 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है. जिसे लेकर नैनीताल हाईकोर्ट परिसर के एडीआर सेंटर में आज सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित की गई. जिसमें बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर हजारों केस रजिस्टर्ड हो चुके हैं.
राज्य सेवा विधिक के उप सचिव सैय्यद गुफरान ने बताया विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 14 मई को देशभर में राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) आयोजित की जा रही है. जिसमें अब तक 20 हजार से ज्यादा केस रजिस्टर्ड हो चुके हैं. राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लंबे समय से अदालतों में लंबित पड़े केसों को निस्तारण करने के साथ ही त्वरित गति से वादियों को सस्ता न्याय मिल सके.