उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बरसात में हाईवे-109 बना जानलेवा, सड़क क्षतिग्रस्त होने से आए दिन हो रहे हादसे

राष्ट्रीय राजमार्ग 109 राहगीरों के लिए जानलेवा बना हुआ है. 2 साल पहले शुरू हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण अभी भी अधर में लटका हुआ है. ऐसे में सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त है. जो हादसों का सबब बन रही है.

हाईवे-109 बना जानलेवा

By

Published : Aug 4, 2019, 2:22 PM IST

हलद्वानीःराष्ट्रीय राजमार्ग 109 राहगीरों के लिए जानलेवा बना हुआ है. 2 साल पहले शुरू हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण अभी भी अधर में लटका हुआ है. ऐसे में सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त है. जो हादसों का सबब बन रही है. वहीं, जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस निर्माण की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.

हाईवे-109 बना जानलेवा.
बता दें कि रुद्रपुर से काठगोदाम राजमार्ग पर अभी 30 प्रतिशत ही काम हो पाया है. कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण के नाम पर सड़क को जगह-जगह खोद दिया गया है .जो बरसात में हादसों का कारण बन रही है. सबसे ज्यादा परेशानी हल्द्वानी से लालकुआं आने जाने वाले राहगीरों को हो रही है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड को मिला रणजी मैचों की मेजबानी का मौका, पढ़ें पूरी खबर

हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. इतना ही नहीं कई लोग हादसों का शिकार होकर अपनी जान गवां चुके हैं. बरसात के कारण सड़क की हालत इतनी खराब हो गयी है कि पता नहीं चल रहा है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क. सबसे ज्यादा परेशानी दो पहिया वाहन चालकों को हो रही है. दोपहिया वाहन चालक गड्ढे से बचने के चक्कर में आए दिन चोटिल हो रहे हैं.

वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि निर्माणदाई संस्था को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में भूमि अधिग्रहण में भी कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं. मुआवजा लेने के बावजूद भी कुछ लोग भूमि को हस्तांतरित नहीं किया है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ताकी सड़क निर्माण का कार्य समय से पूरा किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details