रामनगरः नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया ने राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता पायल बिष्ट को रामनगर का मुख्य कराटे प्रशिक्षक नियुक्त किया है. वहीं, पायल का कहना है कि महिलाएं केवल बेलन चलाना ही नहीं, बल्कि आत्मरक्षा के लिए हाथ चलाना भी सीखें.
राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता पायल बिष्ट बनीं रामनगर की मुख्य कराटे प्रशिक्षक. नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया ने राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी पायल बिष्ट को रामनगर का मुख्य कराटे प्रशिक्षक नियुक्त किया है. इस मौके पर रामनगर के क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है. बता दें कि पायल पिछले 10 वर्षों से कराटे खेल से जुड़ी हैं और कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं.
वह पिछले 2 माह से रामनगर के विभिन्न स्थानों में बालक एवं बालिकाओं को कराटे का प्रशिक्षण दे रही हैं. उनकी मेहनत व खेल के प्रति लगाव को देखते हुए देश की सर्वोच्च कराटे खेल की मान्यता प्राप्त संस्था कराटे इंडिया की प्रमुख एकेडमी नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव एवं एशियन कराटे कोच सतीश जोशी ने पायल बिष्ट को रामनगर का मुख्य प्रशिक्षक नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ेंःनारी सशक्तिकरण कार्यक्रम में पहुंचीं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य
वहीं, पायल ने विशेष तौर पर बालिकाओं से अपील की कि वह रामनगर में इस खेल के प्रशिक्षण की सुविधा का लाभ उठाकर आत्मरक्षा की तकनीकों को सीखें. इससे वो आत्म निर्भर बनने के साथ-साथ विभिन्न नौकरियों में मिलने वाले खेल कोटे का भी लाभ उठा सकती हैं. पायल ने कहा कि महिलाएं, युवतियां केवल घर में बेलन चलाने तक ही सीमित ना रहें. आत्मरक्षा व जरूरत पड़ने पर हाथ चलाना भी सीखें.
पायल के मुख्य प्रशिक्षक नियुक्त होने पर सांसद अजय भट्ट, एशियन पदक विजेता खिलाड़ी प्रज्ञा जोशी, ग्राम प्रधान सुनीता घुगतियाल, ब्लॉक जेस्ट ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने उन्हें बधाई दी है.