हल्द्वानी:उत्तराखंड में कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रवक्ता पवन खेड़ा हल्द्वानी पहुंचे, जहां प्रेस वार्ता कर प्रदेश की डबल इंजन सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने बीजेपी को विकास विरोधी और महंगाई बढ़ाने वाली पार्टी बताया. तो वहीं, आम आदमी पार्टी पर भी सवाल खड़े किए.
उन्होंने कहा कि मुफ्त के नाम पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद करने का काम किया है. कांग्रेस उत्तराखंड में आगामी चुनाव पलायन, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर लड़ने जा रही है. मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसका फैसला हाईकमान करेगा. पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है.
पवन खेड़ा ने BJP और AAP पर उठाए सवाल. बीजेपी आपस में लड़वाने वाली पार्टी:उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. बीजेपी हाईकमान तीन मुख्यमंत्री बदल चुका है. ऐसे में साफ जाहिर है कि बीजेपी पूरी तरह से उत्तराखंड में फेल हो चुकी है. उत्तराखंड में पलायन, बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है. इसी को लेकर कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी आपस में लड़वाने वाली पार्टी है.
पढ़ें- चुनावी समर में फ्री की घोषणाएं बनी 'हथियार', वोटरों को लुभाने में जुटी पार्टियां
मुफ्त की राजनीति कर रही AAP:पवन खेड़ा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी दिल्ली में मुफ्त की राजनीति कर रही है. यही कारण है कि दिल्ली में शीला दीक्षित सरकार के हटने के बाद से कोई विकास का काम नहीं हो पाया है. दिल्ली सरकार केवल मुफ्त देने के नाम पर राजनीति करती है.